Breaking
Thu. Apr 10th, 2025

जमीन के अंदर रखे नोटों से भरा बोरी को बरामद..दो दिनों से डटे रहे महाराष्ट्र पुलिस

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 छुईखदान // केसीजी जिले के छुईखदान ब्लाक के उदयपुर में महाराष्ट्र पुलिस द्वारा केसीजी पुलिस के मदद से जमीन के अंदर रखे नोटों से भरा बोरी को बरामद किया है, जानकारी के मुताबिक उदयपुर निवासी अंकलहू दास सतनामी  केसीजी के यहां बीते दिनों रात में महाराष्ट्र पुलिस अचानक धावा बोल दिया. पुलिस को देख ग्रामीण इकठ्ठा होना चालू हो गया। #currency

ग्रामीणों के मुताबिक बीते 22 मई रात को लगभग 8 बजे के आसपास पुलिस कार्यवाही को अंजाम देना शुरू कर दिए थे जो रात के 12 बज गया. खबर यह भी है कि उदयपुर निवासी अंकलहू दास सतनामी का लड़का नरेश महिलांगे महाराष्ट्र में रहता है।. और चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरी की पैसे को अपने गॉव उदयपुर के घर में छुपा रखा था। #currency

study point kgh

दो दिनों से केसीजी में थी महाराष्ट्र पुलिस 

महाराष्ट्र नागपुर में हुए चोरी की तार कही न कही उदयपुर के लड़का नरेश महिलांगे से जुड़ा हुआ था. फ़ोन डिटेल व अन्य किसी माध्यम से महाराष्ट्र पुलिस को भनक लगी की छत्तीसगढ़ के केसीजी जिला के उदयपुर में नरेश महिलांगे का घर है। फिर क्या छुईखदान पुलिस की मदद से महाराष्ट्र पुलिस उदयपुर पहुंची और जमीन खोदकर नॉट को बरामद किया। इसके पहले महाराष्ट्र पुलिस दो दिनों तक केसीजी में रहकर अन्य जानकारिया इकठ्ठा कर चोर के घर तक पहुंच गए।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

यह भी पढ़ेंहादसा: मलईदाह के जंगल मे लकड़ी से भरी ट्रक जा टकराया पेड़ से..ड्राइवर सहित दादा और पोते की मौत..5 अन्य घायल


3 फीट जमीन अंदर गड़ा रखा था नोटों का बंडल 

ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस जब उदयपुर पहुंचे तो आसपास के ग्रामीणों के मौजूदगी में कार्यवाही को आगे बढ़ाया, वही पुलिस ने शक के आधार पर जमीन की खोदाई कराई तो दो बोरी में नोटों का बण्डल मिला। बोरी में भरी मात्रा में नॉट देख पुलिस भी थोड़ी देर के लिए सन्न रह गए। पुलिस कार्यवाही का वीडियो फुटेज भी बनाया है। अब ये स्पष्ट नहीं हो पाया है की आखिर बोरी में रखे नोट कितनी मात्रा थी. लेकिन नॉट को देखकर ग्रामीण ये अंदाज लगा रहे है की नॉट एक करोड़ रूपये से ज्यादा थी।

वही महाराष्ट्र पुलिस ने जिनके ( अंकलहू दस मानिकपुरी) घर से नोट बरामद किया है. उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। इतने बड़े घटना से उदयपुर क्षेत्र में सनसनी फैल गई।. currency

गांव मे ही छुपा रखा है स्विफ्ट कार को भी..

जानकारी के मुताबिक अंकलहू के घर के पास एक स्विफ्ट कार भी पिछले तीन महीना से लावारिश अवस्था मे खड़ी है, अंदेशा ये भी लगाया जा रहा है की कही नरेश ने चोरी करके गाड़ी को उदयपुर लाकर छोड़ तो नहीं दिया। बहरहाल गाड़ी कहा की है और किसकी है कोई पता नहीं है, इसकी सुचना पूर्व में ग्रामीणों ने पुलिस को दे दी थी।

 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?