Breaking
Sun. Oct 26th, 2025

रेलवे से चोरी हुए लोहे को खरीदने वाला कबाड़ी गिरफ्तार, भेजा जेल

26_06_2023-crime_news khabar24x7
खबर शेयर करें..

रेलवे से चोरी हुए लोहे को खरीदने वाला कबाड़ी गिरफ्तार, भेजा जेल

Csc sandip

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // आरपीएफ की टीम ने रेलवे से चोरी हुए लोहे को खरीदने वाले कबाड़ दुकान संचालक को गिरफ्तार किया है। संचालक पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। Crimenews 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

आरपीएफ प्रभारी तरुणा साहू ने बताया कि रेलवे के लोहों की अवैध खरीद फरोख्त की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम ने चिखली में संचालित काबड़ दुकान की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान एक प्लास्टिक के बोरे में रेलवे की 20 नग पेण्ड्रॉल क्लिप, 16 नग प्लेट स्क्रू पाया गया। Crimenews 

मामले के संबंध में कबाड़ दुकान संचालक नासिर हुसैन से पूछताछ की गई। जिसमें नासिर से अज्ञान लोगों द्वारा लोहा बेचने की जानका दी। इसके बाद टीम ने नासिरक गिरफ्तार कर रेलवे के विश् न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया। Crime news 

Scrap dealer who bought iron stolen from railways arrested, sent to jail




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!