Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

रामलीला कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में हुआ विवाद,मामला पहुंचा थाना..बना काउंटर केश

thana gandai IMG_20230131
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // नगर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम बागुर के दैहान चौक में विगत 13 मई से कृष्ण रामलीला का कार्यक्रम हो रहा था।

18 मई को कार्यक्रम देखने प्रार्थी चमन कुर्रे पिता विजय कुर्रे कार्यक्रम देखने के लिए गए थे। कार्यक्रम देखने गांव में बाहर के लोग भी देखने आए थे।  रात्रि करीब 1:30बजे के आसपास मंच के पास सूर्य प्रताप, राजेंद्र कुर्रे, लक्ष्मी नारायण, सभी निवासी बिरनपुर खुर्द एवं अन्य लोग नाचा देख रहे थे।

तभी यह तीनों मंच के पास मुझे देखकर अश्लील गाली-गलौज कर रहे थे, मना करने पर तीनों एक राय होकर मुझे अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किए मारपीट को देखकर मेरे साथी शुभम यादव बीच बचाव में छुड़ाने आया उसे भी मारपीट किए जिससे दाएं हाथ के पंजा, बाएं पैर का अंगूठा, के पास चोट आया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

तीनों के खिलाफ गंडई थाना में 294, 323, 34, 506 अपराध दर्ज कर जांच में लिया है, उसी प्रकार राजेंद्र कुर्रे पिता रामखिलावन कुर्रे प्रार्थी बिरनपुर खुर्द निवासी ने बताया कि वह 18 मई को ग्राम बागुर के दैहान चौक में कृष्ण रामलीला कार्यक्रम देखने अपने गांव के लोगों के साथ गए थे।

कार्यक्रम देख रहे थे कि बागुर निवासी लक्की कुर्रे मुझे देखकर बोला कि तुम्हारे गांव में पूर्व में जयंती कार्यक्रम देखने गए थे तो तुम हीरो बन रहे थे कहकर लक्की कुर्रे उसके साथी मनीष कुर्रे, मुझे अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिए।

मारपीट को देखकर मेरे साथी सूर्य प्रताप माण्डले बीच बचाव में आया जिसे लक्की कुर्रे पास में पड़े ईट से मारा जिससे मेरे साथी को दाहिने आंख के नीचे मस्तक के ऊपर नाक के पास चोट खरोच आया है, मेरे साथी सूर्यप्रताप माण्डले के सिर में बाएं तरफ चोट आया है।लक्की कुर्रे,मनीष कुर्रे दोनो के खिलाफ गंडई थाना में अपराध 294,323,34,506 कायम कर जांच में लिया है।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!