मनोरंजन खबर डेस्क खबर 24×7 डेस्क/ डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया। रिवील हुआ ट्रेलर धमाकेदार और एक्शन-थ्रिलर से भरा पड़ा है।
आपको बता दें कि इंडियन सिनेमा के इतिहास में सिंघम अगेन का ट्रेलर अब तक का सबसे लंबा ट्रेलर है। फिल्म के ट्रेलर 4.58 मिनट का है। ट्रेलर में बाजीराव सिंघम यानी अजय देवगन और उनकी टीम को ताबड़तोड़ एक्शन करते देखा जा सकता है।
ट्रेलर मे छाए हुए है अजय
पूरे ट्रेलर में अजय देवगन छाए हुए है। इतना ही नहीं ट्रेलर में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट की झलक भी देखने को मिल रही है। अजय देवगन ने ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने ट्रेलर का वीडियो शेयर कर लिखा- इतिहास खुद को दोहराने वाला है, सिंघम दोबारा आने वाला है.. #SinghamAgainTrailer के बाद #SinghamAgain 1 Moovi नवंबर को होगी रिलीज।