Breaking
Sat. Jan 18th, 2025

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह के दौरान मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह के दौरान मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित
खबर शेयर करें..

मनोरंजन खबर डेस्क खबर 24×7 / हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर दी है। उन्हें ये अवॉर्ड 8 अक्टूबर 2024 को होने वाले 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान दिया जाएगा।

‘पीढ़ियों को प्रेरणा देगी मिथुन दा की जर्नी’

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ये जानकारी शेयर करते हुए लिखा, “मिथुन दा की उल्लेखनीय सिनेमैटिक जर्नी कई पीढ़ियों को प्रेरणा देती है। यह अनाउंस करते हुए सम्मानित महसूस हो रहा है कि दादा साहब फाल्के सिलेक्शन जूरी ने फैसला लिया है कि लेजंडरी एक्टर मिथुन चक्रबर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।”70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह के दौरान मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

विज्ञापन..

 

डिस्को डांसर से मिली देशभर में पहचान..पहली फिल्म के लिए मिला था नेशनल अवॉर्ड

मिथुन ने अपने 48 साल के करियर में बंगाली, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, ओडिया और भोजपुरी भाषाओं की 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सम्मान से नवाजे गए। 16 जून 1950 को जन्मे मिथुन ने 1976 में मृणाल सेन की फिल्म ‘मृगया’ से करियर शुरू किया, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उनकी पहचान 1980 और 90 के दशक में ऐक्शन और डांस बेस्ड फिल्मों से बनी। 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह के दौरान मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

सुपरहिट फिल्म डिस्को डांसर (1982) ने उन्हें देशभर में पहचान दिलाई। इसके अलावा सुरक्षा (1979), वारदात (1981), प्यार झुकता नहीं (1985), अग्निपथ (1990), गुंडा (1998) और हाल में आई ‘द ताशकंद फाइल्स’ (2019) में भी उनकी भूमिका काफी सराही गई। उन्हें दूसरा नेशनल अवॉर्ड 1993 की फिल्म ‘तहादेर कथा’ के लिए, जबकि तीसरा नेशनल अवॉर्ड 1996 में आई ‘स्वामी विवेकानंद’ के लिए मिला था। अप्रैल 2024 में उन्हें पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। वह फिल्मों में ही नहीं बल्कि टीवी शोज और राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं।70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह के दौरान मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

हुआ बड़ा सड़क हादसा.. ट्रक ने एक कार को मारी टक्कर..ड्राइवर सहित एक क मौत




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
स्वर कोकिला लता मंगेशकर रखा था इस एकत्र का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक