Breaking
Tue. Apr 22nd, 2025
google-news-logo khabar 24x7

WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स..

WhatsApp में जुड़ा नया फीचर
खबर शेयर करें..

WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स..

वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए बीते महीने कई फीचर्स शुरू किए हैं. ये फीचर्स उस दौरान टेस्टिंग फेज में थे. लेकिन अब ये चलाने के लिए अवेलेबल है. प्लेटफॉर्म ने इन्हें सभी के लिए शुरू कर दिया है. इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जिनका आपको बेसब्री से इंतजार से जिन्हें यूज करके आपका वॉट्सऐप इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस बदल जाएगा.

इसमें कलरफुल चैट थीम्स, क्लियर चैट नोटिफिकेशन्स, फिल्टर्स में अनरीड चैट काउंटर, वीडियोज के लिए प्लेबैक स्पीड और होम स्क्रीन पर Meta AI विजेट शामिल हैं.

study point kgh

कलरफुल चैट थीम से बदलेगा सब

अगर आप अपनी चैट थीम से बोर हो गए हैं तो अब वॉट्सऐप आपको 20 से ज्यादा कलर और 30 से ज्यादा थीम्स दे रहा है. इसके अलावा आप अपनी गैलरी से भी फोटो कस्टमाइज कर सकते हैं. अपनी अलग-अलग चैट्स को अलग तरीके से कस्टमाइज कर सकते हैं.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

Clear Chat Notifications

वॉट्सऐप का नया फीचर अनरीड बैज को हटाने और चैट नोटिफिकेशन्स क्लियर करने के लाया गया है. इसे एक्टिवेट करने के लिए आपको नोटिफिकेशन्स सेटिंग्स में मिल जाएगा. यहां पर आपको Clear Badge Toggle के साथ नया ऑप्शन मिल रहा है.WhatsApp में जुड़ा नया फीचर

अनरीड चैट काउंटर

आपको वॉट्सऐप पर पिछले साल चैट फिल्टर्स दिए गए थे. अब आपको Unread मेसेजेस की संख्या भी इन्हीं फिल्टर्स के साथ शो हुआ करेगी. जैसे कि अगर आपने फेवरेट कॉन्टैक्ट्स के 5 मेसेज नहीं पढ़े तो चैट फिल्टर्स में फेवरेट्स के साथ 5 लिखा हुआ आएगा.

वीडियोज में प्लेबैक स्पीड

अब आप वॉट्सऐप पर वीडियो प्लेबैक स्पीड में बदलाव कर सकते हैं. अब आप वॉट्सऐप पर आने वाले किसी भी वीडियो की स्पीड बढ़ा या घटा सकते हैं. इसमें 1.5x और 2x स्पीड में देखने का ऑप्शन दिया जा रहा है. ऐसे लंबे वीडियो को कम टाइम में पूरा देखने के लिए आप उसकी स्पीड बढ़ाकर प्ले कर सकते हैं.

होम स्क्रीन पर Meta AI विजेट

एंड्रॉयड यूजर्स अपने फोन की होम-स्क्रीन पर फेवरेट AI चैटबॉट को ऐक्सेस कर सकते हैं. आप पर्सनलाइजेशन ऑप्शन के साथ Widget सेक्शन में जाकर एआई चैटबॉट को होम स्क्रीन पर प्लेस कर सकते हैं. एक क्लिक में Meta AI चैट विंडो ओपन होगी. source.

WhatsApp launched 5 new features in India…




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?