छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 साल्हेवारा // राजस्व एवम फूड विभाग ने अवैध धान के परिवहन पर कार्यवाही किया है। अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट पर 200 कट्टा वजन 80 क्विंटल धान को जप्त किया है।
बता दे की जानकारी अनुसार आज दिनांक 29 जनवरी को सुबह पांच बजे एसडीएम रेणुका रात्रे तहसीलदार अमरदीप अंचल खाद्य निरीक्षक अधिकारी गरिमा सोरी द्वारा अंतर राज्य सीमा पर निरीक्षण के दौरान साल्हेवारा से रामपुर रोड़ में माजदा गाड़ी CG08AU0531 में 200 कट्टा 80 क्विंटल धान की जप्ती कर कार्यवाही किया गया।
राजनांदगाव पासिंग वाहन में MP का है वाहन चालक..
किये गए कार्यवाही में सामने आया की वाहन राजनांदगाव पासिंग का है और वाहन चालक दनिया मध्यप्रदेश का निवासी है। वाहन चालक से पूछताछ करने पर उसने कोई भी जवाब नही दिया तथा धान के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। धान का अवैध परिवहन होने पर मंडी अधिनियम के तहत जप्ती कर थाना साल्हेवारा में सुपुर्द कर दिया गया है।