Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

चार दिवसीय 24 कुंडली गायत्री महायज्ञ 16 जनवरी से..

चार दिवसीय 24 कुंडली गायत्री महायज्ञ
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// 16 जनवरी से 19 जनवरी तक चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का प्रचार प्रसार जोरों से चल रहा है. अभी तक गायत्री परिजनों के द्वारा चकनार, रेमड़वा, जगमड़वा, खोंघा, जंगलपुर, ओटेबंद, पंडरिया, संडी, नवापारा, खैरा, नवापारा, जीरा टोला, ढाबा, सेतवा, संबलपुर, मरदकटेरा, कालेगोंदी, सालहेवारा, रामपुर आदि ग्रामों में जनसंपर्क कर प्रचार प्रसार किया गया है. gandai

हर उम्र के लोगों में यज्ञ कार्यक्रम के प्रति उत्सुकता देखी जा रही है पढ़ने वाले बच्चों के द्वारा गायत्री मंत्र लेखन में विशेष रूचि लिया जा रहा है गर्भवती महिलाओं के पुंसवन संस्कार हेतु मितानिन दीदियों से संपर्क किया जा रहा है नए जनरेशन के लोगों को गायत्री परिवार के विचारों से अवगत कराए जाने पर मंत्र दीक्षा लेने के लिए उत्साहित है अभी गंडई पंडरिया एवं टिकरी पारा में जनसंपर्क कर प्रचार प्रसार किया जाना बाकी है.

उक्त चार दिवसीय कार्यक्रम में मुंडन संस्कार अन्न्न प्रासन संस्कार विद्यारंभ संस्कार गुरु दीक्षा संस्कार तथा गर्भवती महिलाओं का पुंसवन संस्कार निशुल्क संपन्न कराया जाएगा। जिसके लिए अग्रिम पंजीयन आवश्यक है ताकि व्यवस्था बनाए जा सके 2 जनवरी दिन सोमवार को श्री लाल टारकेश्वर शाह खुशरो के मुख्य आतिथ्य में दोपहर 2:00 बजे कार्यक्रम स्थल शासकीय आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के बाजू खेल मैदान में भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया है जिसके आचार्य पवन त्रिवेदी हुडको भिलाई जिला दुर्ग होंगे उक्त कार्यक्रम में आप नगरवासी एवं ग्राम वासी सादर आमंत्रित है।जानकारी गायत्री परिवार के जिला सह समन्वयक प्रभु राम वर्मा ने दी.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..


खबर शेयर करें..

Related Post

One thought on “चार दिवसीय 24 कुंडली गायत्री महायज्ञ 16 जनवरी से..”

Comments are closed.

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!