CM साय का ऐलान, आबकारी विभाग में 200 आरक्षकों और 90 उप निरीक्षकों की भर्ती होगी
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन लिमिटेड के नए अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी के पदभार ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में शराब कारोबार के नाम पर 2000 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया, जो पूरे प्रदेश के लिए शर्मनाक है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान आबकारी विभाग में नयी भर्ती का भी ऐलान किया।

मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि नए अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी की नियुक्ति से कॉरपोरेशन की कार्यप्रणाली में सुधार होगा और राजस्व में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी। उन्होंने यह भी कहा, – “इनकी सादगी और ईमानदारी ड्रेस से ही झलक रही है। ये शराब को छूते तक नहीं हैं। ऐसे व्यक्ति के नेतृत्व में विभाग मजबूत होगा।”

यह भी पढे : CG NEWS: आबकारी आरक्षक के पदों पर लिखित भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, इस तिथि तक कर सकेंगे आवेदन
भर्ती का भी ऐलान:
मुख्यमंत्री ने इस दौरान आबकारी विभाग में नई भर्तियों की घोषणा करते हुए बताया कि जल्द ही विभाग में 200 आरक्षकों और 90 उप निरीक्षकों की भर्ती की जाएगी। इससे विभाग की निगरानी क्षमता में इजाफा होगा और अवैध शराब पर लगाम लगेगी।
यह भी पढे : पूर्व PM अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा में असामाजिक तत्व ने पहनाई जूतों की माला, ग्रामीणों में आक्रोश
