Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

सरकार के “सुघ्घर पढवइया” चुनौती को KCG के शिक्षकों ने किया स्वीकार..

सरकार के "सुघ्घर पढवइया" चुनौती को KCG के शिक्षकों ने किया स्वीकार..
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) के मुख्य सचिव आलोक शुक्ला ने एक यूट्यूब लिंक के माध्यम से प्रदेश के शिक्षकों सहित विभाग के अधिकारियों को प्रदेश में “सुघ्घर पढ़वईया” कार्यक्रम चलाए जाने की आवश्यकता क्यों और कैसे पर विस्तार से जानकारी दिए थे। उक्त कार्यक्रम के परिपालन में जिले के शालाओं में बुनियादी लक्ष्यों को सौ फीसदी पूर्ण करने को लेकर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (KCG) के जिला शिक्षा अधिकारी केव्ही राव ने खैरागढ़ व छुईखदान दोनो ही विकासखण्डों की अलग अलग कार्यशाला आयोजित कर मिशन “सुघ्घर पढवईया” के रूप रेखा की जानकारी देते हुए शिक्षा सचिव के आह्वान को जमीनी स्तर पर अमल कर बच्चों में मूलभूत दक्षताओं को लाने हेतु शिक्षक शिक्षिकाओं से अपील की।.

उन्होंने कहा कि यह मिशन हमारे लिए “टास्क” जैसे है, जिसे चार महीने के अंदर हर हाल में और आपसी सहयोग लेकर पूरा करना है, इस कार्यक्रम में शिक्षकों को जहां पर दिक्कत होगी वे आवश्यकता अनुसार ऑन डिमांड ट्रेनिंग भी ले सकते हैं। जिस पर केसीजी (KCG) के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं व सीएसी ने दो दिवस के भीतर इस वेबसाइड पर सभी स्कूलों का पंजीयन कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु स्वेक्षा से चुनौती को स्वीकार किया।

ज्ञात हो कि विभाग सहित सरकार भी इस बात को भली भांति जानती है कि दो साल कोरोना में शालाओं के बन्द होने से बच्चों में लर्निंग लॉस हुआ है,शिक्षा का स्तर गिरा है अतः एफएलएन (FLN) के तहत ही “सुघ्घर पढवईया” कार्यक्रम प्रदेश में चलाया जा रहा है जिससे कि बच्चों में अपेक्षित दक्षता कक्षानुरूप आ सके।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

      इसे भी पढ़ें: मंत्री का स्टाफ बता MLA रेस्ट हाउस में बुलाकर देते थे नौकरी का झांसा..दो गिरफ्तार


सरकार के "सुघ्घर पढवइया" चुनौती को KCG के शिक्षकों ने किया स्वीकार..

कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर चंद्रशेखर गुनी, भगवती प्रसाद सिन्हा, कोमल कोठारी, लखन कौशल, हेमंत जांगडे ने वेबसाइड में पंजीयन तथा इस मिशन को कैसे हम पूरा कर सकते हैं इसकी जानकारी उपस्थित शिक्षकों को दी।

कार्यशाला में व जिले के शिक्षक शिक्षिकाओं में जोश व ऊर्जा भरने के लिए खैरागढ बीआरसी सुजीत सिंह, छुईखदान बीआरसी सतीश श्रीवास्तव सहित खैरागढ ए बी ओ श्रीमती अमरीका देवांगन, ढालेंद्र देवांगन व किशोरी लाल अमेला सहित जिले के मेंटर शिक्षक व संकुल समन्वयक विशेष रूप से उपस्थित रहे।


खबर शेयर करें..

Related Post

2 thoughts on “सरकार के “सुघ्घर पढवइया” चुनौती को KCG के शिक्षकों ने किया स्वीकार..”

Comments are closed.

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!