Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

20 फिट नीचे खाई में गिरा मजदूरों से भरा पिकअप..17 लोगो की मौत.. तेंदुपत्ता तोड़ने गए थे मजदूर

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 कबीरधाम / छत्तीसगढ़ में आज बड़ी घटना हुआ जहाँ कवर्धा जिले में कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। इसमें कुछ गंभीर भी हैं। कुकदूर पुलिस के अनुसार 10 लोगों की मौत हुई है। हालांकि यह भी कहा है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

खबर के मुताबिक मृतकों में 14 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।  वहीं हादसे में 25 लोग घायल हैं उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। सभी लोग तेंदूपत्ता तोड़ने के बाद लौट रहे थे। हादसे के दौरान पिकअप में 40 से ज्यादा लोग सवार बताए गए हैं। इसी दौरान बाहपानीगांव के पास पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर पड़ी। इससे 15 लोगों की मौत हो चुकी है। यह हादसा होते आसपास के लोगों ने देखा तो गांव में सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर लोगों की मदद के लिए पहुंचे हुए हैं।

solar pinal
solar pinal

बताया जा रहा वाहन में सवार सभी लोग सेमहारा गांव से पिकअप में सवार होकर निकले थे। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे गांव लौट रहे थे।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

डिप्टी CM ने जताया दुख..

हादसे को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, ‘कवर्धा जिले से अत्यंत पीड़ादायक दुर्घटना की जानकारी मिली है. कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में पिकअप वाहन पलटने से 15 लोगों के मृत होने की सूचना प्राप्त हुई है.

सभी तेंदूपत्ता तोड़कर जंगल से घर वापस लौट रहे थे. दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं’ कवर्धा की दुर्घटना पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अध्यक्ष दीपक बैज ने सोशल मीडिया में लिखा, ‘पंडरिया में तेन्दु पत्ता तोड़ कर वापस आ रहे 15 मजदूरों की सड़क हादसे मे दुःखद मौत की खबर विचलित करने वाली है. सभी मृतकों को विनम्र श्रद्धांजली. ऐसी सूचना है कि इस हादसे मे कुछ मजदूर घायल भी हुए हैं।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!