छत्तीसगढ़ क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // जिले में सोमवार कार सवार बदमाशों ने पैसा जमा करने राजनांदगांव बैंक आ रहे एक पेट्रोल पंप के मैनेजर से मारपीट कर उसके बैग में रखे 14 लाख रुपए नकदी रकम लूट ली गई। कार सवार आरोपियों ने नेशनल हाइवे पर झंडातालाब-भरकाटोला के बीच घटना को दिया अंजाम दिया जिस पर प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार घोरतलाव स्थित मारूति फ्यूल के मैनेजर राजाराम विश्नोई सोमवार को पेट्रोल पंप से 14 लाख रूपए लेकर बाइक में सवार होकर राजनांदगांव आ रहे थे। जैसे ही वे चिचोला से लगभग 5 किमी दूर झंडातालाब-भरकाटोला के बीच पहुंचे थे। पीछे से आ रहे कार सवारों ने मैनेजर राजाराम के बाइक को रोका और उससे मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हमला कर बैग में रखे 14 लाख रुपए नकदी रकम को लेकर फरार हो गए।![]()
मैनेजर को आयी गंभीर चोट
घटना में मैनेजर राजाराम को गंभीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही चिचोला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी। पुलिस हाइवे व चौक चौराहे में लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपियों के कार की पहचान करने में जुटी है।


