Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूलों का निरिक्षण..शिक्षा सप्ताह पर काम करते मिले शिक्षक

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूलों का निरिक्षण, शिक्षा सप्ताह पर काम करते मिले शिक्षक
खबर शेयर करें..

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूलों का निरिक्षण, शिक्षा सप्ताह पर काम करते मिले शिक्षक

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // बेगलेस डे व शिक्षा सप्ताह का छठवां दिन सुबह सात बजे से रमेंद्र कुमार डड़सेना विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी छुईखदान ने विभिन्न स्कुलो का आकस्मिक निरिक्षण किया। शनिवार को बेगलेस डे होने के कारण बच्चे बस्ता बिना स्कूलों में दिखे ।

सभी स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों की पूर्ण उपस्थिति के साथ शिक्षा सप्ताह पर इको क्लब बाल सभा एवं बाल केबिनेट का गठन व शपथ ग्रहण कराते मिले। निरीक्षण के दौरान क्रमशः पूर्व माध्यमिक शाला भोरमपूर, प्राथमिक शाला चकनार, नवीन पूर्व माध्यमिक शाला गंडई, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला कृतबांस, प्राथमिक शाला बिरखा का निरिक्षण किया गया।विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूलों का निरिक्षण, शिक्षा सप्ताह पर काम करते मिले शिक्षक

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

बच्चों के साथ पूर्व माध्यमिक शाला भोरमपूर में वृक्षारोपण किये, चकनार में बच्चों के साथ खेल खेलें, पूर्व माध्यमिक शाला नवीन गंडई में बच्चों द्वारा बनाए जा रहे रंगोली एवं मेहंदी लगा रहे बच्चों को शाबासी दिये। पूर्व माध्यमिक शाला कृतबांस में शिक्षिका इंदिरा सोनी कै शैक्षिक अभिरुचि नहीं दिखाने के संबंध में मिले बच्चों की शिकायत पर समझाईस एवं चेतावनी भी दिए है।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!