Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

सिम रिचार्ज प्लान हुए महंगे..महीने भर में ही करोड़ों सिम हो रहा पोर्ट,..100 करोड़ के पार हो गया पोर्ट का आंकड़ा

खबर शेयर करें..

सिम रिचार्ज प्लान हुए महंगे..महीने भर में ही करोड़ों सिम हो रहा पोर्ट,..100 करोड़ के पार हो गया पोर्ट का आंकड़ा

Mobile Sim Port: भारत में मोबाइल में यूज की जानें वाली सिम कंपनियों रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने 3 जुलाई 2024 से अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में 10 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है।

विज्ञापन..

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस बढ़ोतरी के बाद भारत के मोबाइल यूजर्स चौंक गए हैं। SIM recharge plans have become expensive.. पहली बार नहीं है जब सिम कंपनियों ने अपनी कीमतों में इजाफा किया हो।Mobile Sim Port

 

ये कंपनियां पहले भी कई बार अपने रिचार्ज प्‍लान की कीमतों में इजाफा कर चुकी हैं। पहले सिम हमेशा चालू होती थी आप उसमें रिचार्ज कराएं या न कराएं मगर कुछ समय पहले कंपनियों ने इस सुविधा को भी बंद कर दिया है।

 

इस बार बढ़ी कीमतो की वजह से भारत के सभी यूजर्स में इन कंपनियों को लेकर गुस्‍सा है। Mobile Sim Port

अभी ऐसी कई खबरें सामने आ चुकी हैं जब यूजर्स से इन बढ़ी कीमतों से परेशान होकर अपनी सिम सराकरी कंपनी बीएसएनएल (BSNL) में पोर्ट करा ली हैं। BSNL भी देश में तेजी से अपने नेटवर्क का विस्‍तार कर रही है अभी इस कंपनी ने टाटा की टीसीएस से भी नेटवर्क को लेकर एक डील की थी। Mobile Sim Port

 

इन बढ़ी कीमतों को अभी ज्‍यादा समय भी नहीं हुआ था और भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (Telecom Regulatory Authority of India) ने एक ऐसी रिपोर्ट पेश की है जिसने सभी को चौंका दिया है। देश में होने वाली सिम पोर्ट ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

सिम पोर्ट का आंकड़ा पहुंचा 100 करोड़ के पार

भारत में सिम यूज करने वाले सभी यूजर्स को डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन (DoT) की तरफ से यूज कर रहे नंबर को बिना बदले नेटवर्क प्रोवाइडर बदलने की सुविधा मिलती है।

 

आसान भाषा में समझा जाए तो आप जियो की सिम यूज कर रहें हैं और आपको इस कंपनी में कोई दिक्‍कत आ रही है, लेकिन आपका नबंर जरुरी है आप उसे नहीं बदल सकते हैं तो ऐसी स्थिती में आप अपने सिम नबंर को बिना बदले ही सिम की कंपनी को बदल सकते हैं। इस सिम कंपनी बदलने की पूरी प्रॉसेस को पोर्ट कहते हैं।

Telecom Regulatory Authority of India और डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन की रिपोर्ट की मानें तो जनवरी 2011 से 6 जुलाई 2024 तक मोबाइल नंबर पोर्टबिलिटी सर्विस ने 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है।

 

जिसने अपने आप में सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। ये कोई छोटा आंकड़ा नहीं है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की मानें, तो भारत में हर एक महीने में लगभग 1.1 करोड़ मोबाइल सिम पोर्ट कराने की रिक्वेस्ट मिलती है। इसका मतलब है कि भारत में हर महीनें करोड़ो सिम पोर्ट हो रही हैं।

कंपनियों ने बदले सिम कार्ड के नियम

नए नियम के आने से पहले यदि गलती से किसी यूजर का सिम कार्ड टूट जाता था, काम नहीं करता था या खो जाता था तो वह तुरंत अपने नंबर को उसी कंपनी के दूसरे सिम कार्ड पर ट्रांसफर आसानी से करवा सकता था, लेकिन अब नए नियमों की मानें तो यूजर्स को इस समस्या का सामना करने पर अब यूजर को 7 दिन तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

ऐसा सिर्फ सिम स्वैपिंग फ्रॉड से बचने के लिए किया जा रहा है। इससे फ्रॉड लोगों से बचा जा सकता है और सुरक्षा को मजबूत किया जा सकता है। SIM Recharge Plans have become expensive..Crores of SIMs are being Ported in just a month..the Number of Ports has Crossed 100 Crores.




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें