3 दिवसीयआर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला का समापन, जो सीखा है उसे समाज में बाँटना आवश्यक – भागवत शरण
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // इलीजियम पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय कलाकर किशोर शर्मा के संयोजन में आयोजित 3 दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट शिविर के समापन अवसर के मुख्यअतिथि समाजसेवी भागवत शरण सिंह कहा कि इस कार्यशाला में जो कुछ भी सीखा है, उसे समाज में बाँटना है। पर्यावरण की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है और हमें अपने धर्मों को जानने के लिए अपने धार्मिक ग्रंथों को पढ़ना चाहिए। जिनमें बहुत सी अच्छी बातें लिखी हैं। इस तरह की कार्यशाला हमें संगठित करती है।
निर्मल त्रिवेणी महा अभियान के संयोजक सूरज देवांगन ने किशोर शर्मा व डॉ.अरुण भरद्वाज को शिविर के आयोजन के लिए शुभकामना दी। शिविर में समाजसेवी मंगल सारथी प्रशिक्षक के रूप में डॉ जयप्रभा शर्मा,आनंद वैष्णव, जहीन खान,शमशुल होदा खान, जान्हवी और नम्रता खैरागढ़ ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।
शिविर में शामिल सभी बच्चों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।इस समर कैंप के आयोजन में इलीजियम पब्लिक स्कूल, आवाज फ़िल्म एंड थियेटर सोसायटी, नागरिक एकता मंच, आत्मनिर्भर खैरागढ़ और अन्य समाजसेवी संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
डटे रहना आवश्यक
शांतिदूत के संयोजक अनुराग तुरे ने कहा कि हर एक व्यक्ति के अंदर प्रतिभा छिपी होती है, जो हमें आगे बढ़ाती है। किसी भी कार्य में सफलता के लिए लगातार डटे रहना आवश्यक है।
इलीजियम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ.अरुण भारद्वाज ने कहा कि बच्चों को इसी उम्र में जो कुछ भी सिखाया जाता है, वे उसे याद रखते हैं। उन्होंने कार्यशाला में बच्चों के उत्साह की सराहना की और भविष्य में भी शाला परिवार की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया।
थिंकर्स फॉर चेंज की सराहना
लालपुर वार्ड की समाजसेवी छात्राओं जानहवी और नम्रता की सराहना करते हुए मुख्यअतिथि भागवत ने कहा कि समाज को आज इस तरह के विचार वाली छात्राओं की आवश्यकता है। दोनों छात्राएं थिंकर्स फॉर चेंज नामक समाजसेवी संस्था की संचालक हैं।
शिक्षा को प्रोत्साहित करना उद्देश्य
वर्कशॉप के संयोजन कर्ता शिक्षक व समकालीन कलाकार किशोर शर्मा ने बताया कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप आयोजित इस निःशुल्क आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सृजनात्मक कौशल को समृद्ध बनाना और व्यवसायिक शिक्षा को प्रोत्साहित करना था।
कार्यशाला में बच्चों को पेंसिल, वाटर कलर, पोस्टर कलर, वेक्स कलर के उपयोग के साथ-साथ न्यूज़ पेपरों से कोलाज आर्ट, पेपर बेग, पेपर मेसी और रंगीन पेपर आर्ट से अनेक वस्तुओं का निर्माण करना सिखाया गया। बच्चों के कौशल विकास पर विशेष ध्यान देते हुए मिट्टी कला, ऊन और धागे से विभिन्न प्रकार की आकृतियों का निर्माण और पत्थरों व पत्तियों से कलाकृतियाँ बनाना भी सिखाया गया।


