छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल ने तहसील खैरागढ़ के ग्राम अकरजन में प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के अंतर्गत एग्रीस्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एग्रीस्टैक योजना के तहत संचालित डिजिटल माध्यम से कृषि सर्वेक्षण के कार्यों का अवलोकन किया। Digital Crop Survey
उल्लेखनीय है कि जिला खैरागढ़-छुईखदान- गंडई के अंतर्गत तहसील खैरागढ़ के 171 ग्रामों में डिजिटल क्रॉप सर्वे किया जा रहा है। डिजिटल क्रॉप सर्वे के तहत ग्राम के सभी प्रकार के भूमि का एग्री स्टॉक ऐप से सर्वे किया जाता है। Digital Crop Survey
इस दौरान अपर कलेक्टर पटेल ने संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को गंभीरता से कार्य करने निर्देशित किया। उल्लेखनीय है की खैरागढ़ तहसील अंतर्गत 08 राजस्व निरीक्षक मण्डल के 50 पटवारी हल्कों के 171 ग्रामों में 74111 खातों के कुल 247487 खसरों का मौके पर उपस्थित होकर लगभग 829 सर्वेयर द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से फसल का सर्वे कार्य किया जा रहा है। सर्वेयर के रूप में स्थानीय नवयुवकों, युवतियों के द्वारा कार्य लिया जा रहा है, जिनका सुपरविजन संबंधित हल्के के पटवारी, राजस्व निरीक्षक और तहसीलदार द्वारा किया जा रहा है। उक्त कार्य 9 सितम्बर 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक पूर्ण किये जाने का निर्देश है। Digital Crop Survey
सर्वे का कार्य स्थानीय अमले द्वारा किया जा रहा है। हल्का पटवारी प्रतिदिन सर्वेयर को सर्वे खसरा अलॉट करते है। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा पींचा तहसीलदार खैरागढ़ मोक्षदा देवांगन उपस्थित थे। Digital Crop Survey