छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया (आईसीएआई ) द्वारा गुरुवार 11 जुलाई को सुबह लगभग 10.30 बजे सी ए अंतिम वर्ष की परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है।
जिसमें गंडई वार्ड नंबर 11 निवासी अनमोल थधानी ने इसमें सफलतापूर्वक फाइनल एग्जाम पास करके गंडई नगर के साथ साथ समाज गौरव भी बढ़ाया है अनमोल ने अपनी सफलता के बारे में बताते कहा कि सतत प्रयास भरपूर मेहनत और एकाग्रता से ही उसने यह सफलता हासिल की है।
अनमोल कक्षा बारहवीं की पढ़ाई अभ्युदय पब्लिक स्कुल कवर्धा से कॉमर्स विषय से परीक्षा पास करके सीधे सी ए की तैयारी में जुट गए थे, जो 5 साल पूरा होने के पश्चात परीक्षा सफलतापूर्वक पास की है।
अनमोल बचपन से ही मेघावी रहा है, ज्ञात हो की अनमोल.. दीनू थधानी के पुत्र एवं वरिष्ठ व्यापारी एवम् समाज सेवी भागचंद थधानी के नाती है।
सी ए अंतिम वर्ष की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की सूचना मिलते ही उनके मित्रगण एवं व्यापारी और रिश्तेदारों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636