छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // मदनवाड़ा में शहीद हुए तत्कालीन पुलिस अधिक्षक विनोद चौबे सहित 29 जवानों को आज खैरागढ़ यादव समाज द्वारा दाऊचौरा में श्रद्धासुमन अर्पित किया गया है।
गौरतलब हो कि दिनांक 12 जुलाई 2009 को मानपुर, ग्राम-कोरकोटटी में नक्सलियों से साहस व वीरता के साथ लोहा लेते हुए मातृ भूमि की रक्षा के लिए शहीद निकेश यादव एवं शहीद वेदप्रकाश यादव अपने प्राणों की व्योंवछावर करने वाले छ.ग. के माटी पुत्र, यादव समाज का गौरव, के पुण्यतिथि के अवसर पर यादव समाज खैरागढ़ द्वारा दाऊचौरा में बनी शहीद निकेश यादव के मुर्ति के पास जाकर बहुत ही सम्मान पूर्वक भावभीनी नम आंखों से श्रद्धांजली अर्पित की गई है।
इस अवसर पर शहीद निकेश यादव के पिता पुरषोत्तम यादव व माता जी, बहन, बहु, साथ ही यादव समाज के महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती आरती यादव, संरक्षक श्रीमती कांता यादव, उपाध्यक्ष गीता यादव, नगर महिला प्रमुख श्रीमती कंचन यादव, नगर प्रमुख शंकरलाल यादव अधिवक्ता, महेश यादव, राधेश्याम यादव, अजय यादव, अजय अचार्या, लोकश यादव, झुनु यादव करन यादव, अशोक यादव, जीत् स्टूडियो, सरवन यादव व प्रदेश व जिला संगठन मंत्री सूर्यकांत यादव सहित समाज के लोग उपस्थित थे।