छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // जिला साहू समाज ने सेवा सहकारी समितियों के लिए जारी प्राधिकृत (अध्यक्ष) व्यक्तियों की सूची को लेकर नाराजगी जाहिर की है।
लोधी समाज के 17 पर साहू समाज के सिर्फ 2 सदस्य किये गए अध्यक्ष मनोनीत
जिलाध्यक्ष टिलेश्वर टिलेशवर साहू ने कहा कि जिले की 38 सूचियों में साहू समाज के मात्र 2 लोगों को जगह दी गई है। जिसमें हनईबन से लिकेश साहू व टोलागांव से नारायण साहू को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जबकि लोधी समाज के 17 लोगों को प्राधिकृत बनाया गया है। इसी तरह से राजपूत समाज के 4, पटेल समाज के 4, सतनामी समाज 2, सोनी 2 सहित वैष्णव, जैन, गोंड़, सिन्हा, शर्मा, यादव, उइके समाज से एक- एक व्यक्ति को प्रतिनिधित्व दिया गया है।
जिलाध्यक्ष साहू ने कहा कि इन सभी नामों को पार्टी संगठन की ओर से दिया गया है। संगठन के जिला अध्यक्ष स्वयं साहू समाज से हैं। उसके बावजूद समाज को पर्याप्त प्रतिनिधित्व न मिलना खेद जनक है।
समितियों में सभी समाजों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। लेकिन जिस तरह से साहू समाज को प्रतिनिधित्व दिया गया है। वह असंतोष का कारण बन रहा है। जल्द ही प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से उच्च स्तर पर इस विषय से अवगत कराया जाएगा और साहू समाज को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग की जाएगी।
राजपूत और पटेल समाज के भी 4-4 बनाए अध्यक्ष
जारी लिस्ट में 4 राजपूत को भी अध्यक्ष बनाया गया है। इसमें आमदनी में निमेश गहरवार, बढ़ईटोला में राजेन्द्र सिंह, ईटार कमलेश्वर सिंह, पांडादाह सोसायटी में पंकज सिंह ठाकुर। वहीं 4 पटेल समाज के लोगों को भी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
इसमें गंडई से धरमु राम पटेल, लिमो से सुखदेव पटेल, रामपुर से पारासर ठाकरे, पैलीमेटा से युवराज पटेल को अध्यक्ष की जिम्मेदार दिया गया है।
वहीं सोनार समाज के दो लोग बुंदेली समिति से दिवाकर सोनी, नचानिया से ललित सोनी, यादव समाज से शिवकुमार यादव को बकरकट्टा समिति से, शर्मा समाज से अमित शर्मा को बरबसपुर, जैन समाज से रेखचंद जैन को मानिकचौरी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
जिले की इस सेवा सहकारी समितियों में हैं वर्मा सदस्य
उपायुक्त सहकारिता राजनांदगांव ने नव गठित जिले की 38 सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष के नामों की घोषणा कर दी है। इसमें कुल 17 लोधी समाज के अध्यक्ष बनाए गए हैं।
जिसमें उदयपुर सोसायटी में भाजपा के जिला महामंत्री पूरन जंघेल को वहीं पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष हर प्रसाद वर्मा को अतरिया सोसायटी, अमलीपारा सोसायटी में पूर्व पार्षद कृष्णा वर्मा, गाड़ाडीह में चेतन वर्मा, सलोनी में कोमल वर्मा, कामठा में राजकुमार वर्मा, जालबांधा में फिरन लाल वर्मा, मडौदा में जितेन्द्र वर्मा, रगरा लाला वर्मा, भंडारपुर में उमाशंकर वर्मा, कुकुरमुड़ा सोसायटी में रोहित जंघेल, झुरानदी में कमलेश जंघेल, धोधा में दुजेराम वर्मा, अमलीडीह में महेन्द्र वर्मा, विचारपुर में लेखराम वर्मा, भोथली में घनश्याम वर्मा, सण्डी में ओमप्रकाश जंघेल को नियुक्त किया गया है।
Authorized list of District Cooperative Society released.. Sahu Community expressed displeasure