तालाब किनारे सजी थी जुए की फड़.. तीन पकड़ाए
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगाव // ताश पत्ती से जुआ खेल रहे तीन आरोपियों को पकड़कर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस की लगातार कार्रवाई से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है। Gambling
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक संजय बरेठ के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों व जुआ-सट्टा के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
मोती तालाब के पास खेल रहे थे जुआ जिसके तहत 18 नवंबर को को मुखबीर की सूचना पर घटनास्थल नया बस स्टैंड के पास स्थित मोती तालाब के गौरा-चौराहा के पास कुछ लोग रुपए-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। Gambling
सूचना पर पुलिस ने रेड कार्रवाई कर आरोपी अंशु राजपूत 20 वर्ष निवासी लालबाग, विकास यादव 24 वर्ष निवासी बलदेवबाग एवं विनोद मिश्रा 33 वर्ष निवासी गुरुनानक चौक के कब्जे से एवं फड़ से कुल 18300 रुपए बरामद कर विधिवत्त जब्त किया गया।
आरोपियों का कृत्य छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) का पाए जाने से गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई किया गया। Crime news
A Gambling den was set up near the pond. Three were caught