Breaking
Sat. Jan 18th, 2025

विधानसभा चुनाव का बजा बिगुल..2 चरणों में होगा छत्तीसगढ़ में मतदान..पढ़ें पूरी खबर..

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // छत्तीसगढ़ में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख का घोषणा कर दी गई है। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता लागू कर दी गई है। चुनाव आयोग के अनुसार छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों में (बस्तर रेंज, राजनादगांव, कवर्धा ) में मतदान होगा।Assembly election 2023

इन जगहों में पहली चरण 7 नवम्बर को मतदान

पहले चरण में नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटिंग होगी। इसमें 20 सीट- राजनांदगांव, डोंगरगढ़ (SC), डोंगरगांव, खुज्जी, पंडरिया, कवर्धा, मोहला-मानपुर (ST), कांकेर (ST), अंतागढ़ (ST), भानुप्रतापपुर (ST), केशकाल (ST), कोंडागांव (ST), नारायणपुर (ST), बस्तर (ST), जगदलपुर चित्रकोट (ST) दंतेवाड़ा (ST), बीजापुर (ST) और कोंटा (ST) सीट शामिल हैं। इन विधानसभा सीटों में 7 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, मैदानी इलाकों की 70 सीटों में 17 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। सभी सीटों का परिणाम एक साथ 3 दिसंबर को आएगा।

विज्ञापन..

17,734 मॉडल मतदान केंद्र होंगे 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 679 विधानसभा क्षेत्रों में 1.77 लाख मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। 17,734 मॉडल मतदान केंद्र होंगे, 621 मतदान केंद्रों का प्रबंधन PWD कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा और 8,192 PS पर महिलाएं कमान संभालेंगी।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

Ele 2023Ele 2023Ele 2023




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
स्वर कोकिला लता मंगेशकर रखा था इस एकत्र का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक