Breaking
Mon. Dec 9th, 2024

हरेली तिहार में मणिकंचन केंद्र एवं राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में हुआ विविध आयोजन बिखरी छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर पंचायत गंडई अंतर्गत एसएल आरएम सेंटर (मणिकंचन) केंद्र में 17जुलाई दोपहर 11 बजे से हरेली त्यौहार के मौके पर नगर पंचायत द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सबसे पहले अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से कृषि संबंधी औजारों जिसमे गैती,कुदाली,फावड़ा, नागर,हसिया की पूजा अर्चना की गई।

उसके पश्चात स्वागत का कार्यक्रम चला, स्वागत में नीम के डाली (पत्ती)को पुष्पगुच्छ भेटकर पारंपरिक कार्यक्रम का संचालन का किया गया। उसके बाद मंचीय कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में युवराज लाल टारकेश्वर साहब खुसरो ने हरेली पर्व की सभी को बधाई देते हुए शासन की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ इसी पर्व में हुआ था हम सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने का जिम्मा सौंपा गया है।

विज्ञापन..

हरेली किसानों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ संस्कृति लोक परंपराओं और पर्यावरण की अहमियत बताने वाला त्यौहार है हरेली एक कृषि त्यौहार है हरेली का मतलब हरियाली होता है जो हर वर्ष सावन महीने की अमावस्या को मनाया जाता है हरेली किसानी से जुड़ा पर्व बताया, वही नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन उपाध्यक्ष जावेद खान हबीब खान ने भी बताया की छ ग की संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए शासन द्वारा बीते साढ़े चार सालो से उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों के क्रम में स्थानीय तीज त्यौहारों पर भी अब सार्वजनिक अवकाश दिए जाते है, इसमें हरेली तिहार भी शामिल है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक राजस्व निरीक्षक कमल किशोर नेताम ने करते हुए गोधन न्याय योजना के तहत सह गौठान में गोबर क्रय विक्रय, वर्मी कंपोस्ट, सुपर कंपोस्ट खाद एवं कंडा व दिया गमला बनाने से वास्तविक उत्पादन खाद्य विक्रय आय व्यय का लाभांश का विवरण योजना स्थापना का विस्तार से जानकारी कार्यक्रम में दी गई।उसके बाद अतिथियों के लिए नाश्ते में छत्तीसगढ़ के व्यंजन खासकर गुड़ का चीला श्रीफल चाय के साथ पकवानों का आनंद भी लिया गया

 

मनिकंचन में कार्यरत महिलाओं ने अतिथियों के सामने की बोनस राशि नही मिलने की शिकायत

गोधन न्याय योजना कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों के सामने मणिकंचन केंद्र में कार्यरत महिला समूह,स्वक्षता दीदियों ने मांग करते हुए बताया कि पिछले साल इसी कार्यक्रम के माध्यम से शासन प्रशासन के द्वारा कहा गया था कि अच्छा कार्य करने वाले समूहों को 6लाख शासन अंशदान बोनस के रूप में देने की बात कही थी। जो अब तक मणिकंचन केंद्र की दीदियों को नहीं मिलने की शिकायत है। इस पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सभी एक आवेदन प्रभारी मंत्री के नाम से दीजिए जिसे कृषि मंत्री से बोनस राशि विषय पर विस्तृत चर्चा कर अवगत कराया जा सके और राशि विधिवत आपको मिल सके। इस पर स्वक्षता दीदियों ने अतिथियों का साधुवाद भी दिया।

कार्यक्रम में युवराज लाल टारकेश्वर शाह खुशरो,नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, उपाध्यक्ष जावेद खान,ब्लॉक अध्यक्ष रमेश साहू, एल्डरमैन हबीब खान पार्षद लियाकत अली, दिलीप ओगरे, सूरज नामदेव, नारायण चतुर्वेदी, क्रांति ताम्रकार, मोहसिन खान, शैलेंद्र दामोदर जायसवाल, नीलम नामदेव, बालक दास डहरिया, कमलेश यादव, कमलेश धुर्वे,अमित टंडन, मैनुद्दीन सोलंकी विक्की टंडन उषा रात्रे, रूखमणी देवांगन, हेमलता ठाकुर, लता देवांगन ,संजू देवांगन, गायत्री देवांगन, राखी खान,सहित निकाय के स्टाफ एवं स्वक्षता दीदीया,समूह की महिलाए उपस्थित रही।कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन वार्ड 07 के पार्षद लियाकत अली खान ने किया। कार्यक्रम के समापन के बाद सभी ने एस एल आर एम सेंटर के प्रांगण में पौधरोपण भी किया जिसमे कई छायादार,फलदार, औषधि युक्त पौधो का रोपण किया गया, साथ ही सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया।

राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में हुआ छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल का आयोजन।

राजीव युवा मितान क्लब क्रमांक 1 एवं 2 के संयुक्त तत्वाधान में आत्मानंद स्कुल के बाजू में गोडवाना मैदान में हरेली तिहार उत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें महिला वर्ग के लिए रस्सी कूद,पिट्ठूल, कुर्सी दौड़ रखा गया था , तो वहीं पुरुषों के लिए नारियल फेक,गेड़ी दौड़, गिल्ली डंडा, भंवरा बाटी जैसे खेल पारंपरिक खेल का आयोजन दोपहर 12:00 से किया गया था। वही सामूहिक रूप से दोनों वर्ग के लिए रस्सा खींचने, लंबी कूद, कुश्ती,100 मीटर दौड़ का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष अशरफ सिद्दीकी अमित टंडन ने बताया कि 17 जुलाई सोमवार से इस खेल का उद्घाटन हुआ है जो आगामी 22 जुलाई तक चलेगा उसके बाद विजेता खिलाड़ी ब्लॉक स्तर में फिर जिला स्तर में फिर संभाग उसके बाद राज्य स्तरीय में खेल का प्रतिनिधित्व करेंगे । इस खेल में 0 से 18 वर्ष, 18 से 40 वर्ष और 40 से ऊपर के महिला पुरुष कार्यक्रम में शामिल होंगे ।कार्यक्रम में मैनुद्दीन सोलंकी, प्रीति डहरिया, लता देवांगन, भूपेंद्र श्रीवास, विक्की टंडन, यावर खान, संगीता डहरिया, आदिल खान, सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े हमेशा आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें