छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// सड़क परिवहन मंत्रालय एवं पुलिस के उच्चाधिकारी के लगातार दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में 23 जनवरी मंगलवार को लाल मूरत सिंह खुसरो शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी/हिंदी मीडियम स्कुल गंडई में पुलिस की टीम उपस्थित होकर सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया की सड़कों पर चलते समय दूसरों की सुरक्षा हेतु अपनी जिम्मेदारी निभाना, सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को समझने और उन्हें रोकने के उपाय से संबंधित विभिन्न जागरूकता अभियान चलाया गया।

जिसमें वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग करने नाबालिक बच्चों को वाहन न चलाने दे, वाहन चलाते समय सेल फोन का उपयोग न करने, नशे की हालत में गाड़ी नहीं चलाने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी नहीं चलने, तेज रफ्तार में वाहन नहीं चलाने, मालवाहन में सवारी न बैठाए,जेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करने संबंधित जानकारियां प्रदान की गई थी जिसमे बच्चो ने रंगोली एवं पेंटिंग के माध्यम से विभिन्न जागरूकता संबंधी बैनर पोस्टर तैयार कर थाना प्रभारी के समक्ष रखा जिसमे प्रभारी ने बच्चो के द्वारा बनाई गई रंगोली, ड्राइंग के माध्यम से बच्चो को समझाया,एवं बताया की सड़क सुरक्षा सप्ताह गत 15 जनवरी से आगामी 15 फरवरी तक पूरे एक माह तक चलाया जा रहा है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636
