Breaking
Sat. Jan 18th, 2025

कार सेवकों का सम्मान: स्वर्णकार समाज खैरागढ़ द्वारा 

कार सेवकों का सम्मान: स्वर्णकार समाज खैरागढ़ द्वारा 
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के उपलक्ष्य में स्थानीय स्वर्णकार समाज द्वारा भी हनुमान जी मंदिर सोनार पारा में रंगोली पताका दीप जलाकर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें श्री राम जन्म स्थल मंदिर निर्माण में कार सेवा किए कार सेवकों रामाधार रजक,  अनिल अग्रवाल तथा हेमंत शर्मा का श्रीफल व साल देकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ भजन संध्या से किया गया तत्पश्चात सामूहिक रूप से समाज के सभी महिला एवं पुरुष वर्ग द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ कर भगवान श्री राम जी की आरती की गई तथा राम ज्योति प्रज्वलित किया गया।

विज्ञापन..

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के वरिष्ठ सदस्य देवेंद्र महोबे के द्वारा राम के चरित्र का बखान करते हुए अपने जीवन को रामायणी बनाने की अपील की गई कारसेवक अनिल अग्रवाल ने अयोध्या यात्रा का विस्तार से वर्णन किया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

वहीं कारसेवक रामाधार रजक ने कोठारी बांधु को याद कर उसे समय के संघर्ष को रेखांकित किया। तत्पश्चात कारसेवक हेमंत शर्मा ने मुगल इतिहास के बर्बरता की कहानी को रेखांकित कर सनातनियों को एकजुट रहने का सलाह दिया।

कार सेवकों का सम्मान: स्वर्णकार समाज खैरागढ़ द्वारा 

अंतिम उद्बोधन स्वर्णकार समाज अध्यक्ष नरेंद्र सोनी ने कहा कि त्रेता युग में राम के राजा बनते ही पूरे लोक में हर्ष छा गया बैर खत्म हो गया, वहां शोक दूर हो गया अन्याय खत्म हो गया सभी स्वस्थ शिक्षित संपन्न दूसरों की चिंता करने वाले हो गए तो आज हमको भी स्वराज और सुशासन लाकर रामराज की स्थापना करनी चाहिए, सभी से आपस में भाईचारा जरूरतमंदों को मदद कर राम के चरित्र को अपनाना चाहिए तभी रामराज संभव है।

कार्यक्रम के उपरांत ही सभी महिला एवं पुरुष सदस्य आपस में तिलक लगाकर रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा की एक दूसरे को बधाई दिए युवा सदस्य वैभव सोनी के द्वारा सुंदरकांड पुस्तक का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक चंद्रशेखर सोनी ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के सभी पदाधिकारी अनूप कन्नौजे,  दीपक सोनी, मौसम सोनी, अखिलेश सोनी, सागर सोनी, वैभव सोनी, किशोर सोनी सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ समाज के सदस्य गण व बच्चे उपस्थित रहे।

Rammamdir Honoring Kar Sevaks: By Swarnakar Samaj Khairagarh



p>


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
स्वर कोकिला लता मंगेशकर रखा था इस एकत्र का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक