Breaking
Sun. Nov 10th, 2024

आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर कड़ी कार्यवाही हेतु एसपी के नाम थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन

thana gandai IMG_20230131
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // गंडई नगर के सर्व हिंदू समाज एवं विश्व हिंदू परिषद इकाई गंडई के द्वारा लगभग दो दर्जन से अधिक लोगो ने मिलकर पुलिस अधीक्षक केसीजी के नाम गंडई के थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा है।

ज्ञापन में उन्होंने बताया की सोशल मीडिया के इंस्ट्राग्राम में खैरागढ़ में निवास करने वाले तीन विशेष समुदाय के लोगो ने जिसमे चमन खान, चिंटू खान, और सलीका खान के द्वारा पोस्ट किया गया है जिससे आक्रोशित लोगो ने कड़ी कार्यवाही की मांग किया गया है।

विज्ञापन..

बता दे की इस मामले पर विश्व हिंदू परिषद, एवं सर्व हिंदू समाज के दर्जनों लोगो ने मिलकर मंगलवार 23 जनवरी को दोपहर 2 बजे गंडई के हिर्दय स्थल तिरंगा चौक में जमकर नारेबाजी की एवं हाथो में भगवा झंडा लिए नारे लगाते हुए रैली के रूप में पैदल गंडई थाने पहुंचे, और थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले को ज्ञापन सौपा गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

इस दौरान खम्हन ताम्रकार, अनिल अग्रवाल,राकेश ताम्रकार,राकेश ठाकुर, संजय अग्रवाल, राकेश जायसवाल, रवि भवनानी, टुम्मन साहू, राजू जायसवाल, दिनेश भट्ट, उत्तम राजपूत, यतीश कुंजाम, अमित अग्रवाल, रामकुमार साहू, संजय बागड़े, धर्मेंद्र पटेल, कृष्णा मानिकपुरी, बलदाऊ सोनी, पप्पू देवांगन, मुकेश धनकर, उमेश्वर साहू, शुभम देवांगन, मगन सोनी सहित हिंदू समाज के युवा साथी उपस्थित रहे।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!