Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

सप्ताह भर के भीतर राजनांदगाव में ED की दूसरी दस्तक..राइस मिलर के ठिकाने पर कार्यवाई 

ED's second raid in Rajnandgaon within a week..Action at Rice Miller's hideout सप्ताह भर के भीतर राजनांदगाव में ED की दूसरी दस्तक..राइस मिलर के ठिकाने पर कार्यवाई 
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // प्रदेश में जारी ईडी की कार्रवाई के दायरे में राजनांदगांव के राईस मिलर्स भी आ गए हैं। बीते दिनों जिला राईस मिल के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के साथ ही अभिनव साहू के घर ईडी की कार्रवाई के बाद अब गुरुवार को एक और राईस मिलर पर कार्रवाई की गई है। शहर के अनुपम नगर निवासी संतोष अग्रवाल के घर दस्तक देकर जांच पड़ताल की है। सूत्रों की माने तो यह पूरी कार्रवाई राशन घोटाले को लेकर की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव जिले में लगातार ईडी की धमक बनी हुई है। बीते दिनों जिले के डोंगरगढ़ क्षेत्र के राईस मिलर के घर पर कार्रवाई के बाद आज ईडी की टीम राजनांदगांव शहर पहुंची। यहां भी ईडी की टीम ने राईस मिल कारोबारी के ठिकाने पर जांच पड़ताल की है। लगातार हो रही कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

solar pinal
solar pinal

बताया जा रहा कि जिले के छुरिया क्षेत्र में संचालित राईस कारोबारी के संतोष अग्रवाल के घर ईडी की टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की है। सुबह से ही यहां भारत सरकार लिखे दो वाहनों में ईडी की टीम पड़ताल के लिए पहुंची हुई है। राईस मिलरों के ठिकानों पर लगातार ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई से किस बड़े मामले का खुलासा होने की संभावना बनी हुई है।ED's second raid in Rajnandgaon within a week..Action at Rice Miller's hideout सप्ताह भर के भीतर राजनांदगाव में ED की दूसरी दस्तक..राइस मिलर के ठिकाने पर कार्यवाई 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

दो वाहनों में आई टीम

मिली जानकारी के अनुसार दो वाहनों में करीबन आधा दर्जन से अधिक ईडी से जुड़े अफसर और कर्मचारियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। गुरुवार सुबह ईडी की टीम ने अनुपम नगर संतोष अग्रवाल के घर में दबिश दी, जहां उनसे पूछताछ करने के साथ ही कागजों की भी जांच पड़ताल की गई। सूत्रों की माने तो इससे पहले दो राईस मिलर के घरों में हुई कार्रवाई के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर इस कार्रवाई का होना भी बताया जा रहा है।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!