KCC Loan Fraud: छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// जिले के मोहगांव थाना क्षेत्र में किसानों के नाम से फर्जी दस्तावेज बनाकर 40 लाख रुपए से उपर की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इन आरोपियों द्वारा 2013 से 2019 के बीच मोहगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले दर्जनभर गांव के किसानों को फर्जी लोन प्रकरण तैयार कर धोखाधड़ी की थी।
KCC Loan fraud : पैलीमेटा निवासी ललित पिता बंशीलाल शर्मा 38 साल, बेंगरी निवासी जीवनलाल पिता पहलवान गोड़ 37 साल और एक अन्य आरोपी पांडादाह निवासी निखिल पिता बाबूलाल श्रीवास्तव जिसकी कोरोनाकाल के दौरान मौत हो गई है। तीनों ने एसबीआई के गंडई ब्रांच में कार्यरत तत्कालीन मैनेजर अरविंद कुमार देवांगन और अन्य कर्मचारियों से मिलीभगत कर किसान के नाम से फर्जी लोन प्रकरण तैयार कराया और बिना किसान की जानकारी के लोन का पैसा निकालकर बांट लेते थे। किसानों को इसका पता, तब चला, जब उनके पास लोन जमा करने बैंक का नोटिस आया।
एसपी त्रिलोक बंसल ने बताया कि पदस्थापना के बाद मोहगांव थाना निरीक्षण के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि इलाके के किसानों के साथ धोखाधड़ी हुई है। जिसके बाद उनके निर्देश पर मोहगांव थाना पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते पूरे प्रकरण की छानबीन की और मुख्य सरगना सहित एक अन्य आरोपी को गिरफतार कर लिया। जबकि बैंक मैनेजर घटना की जानकारी होते ही फरार हो गया।
पंजाब नेशनल बैंक से भी सांठगांठ
KCC Loan fraud : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेगरी निवासी सियाराम गोड़ ने शिकायत की कि उसके बैंक खाते से 3 लाख 98 हजार रुपए ट्रांसफर किया गया है। तफ्तीश के दौरान पता चला कि तीनों आरोपियों ने उसके नाम से फर्जी कागजात तैयार कर उसका लेन पास कराया और अपने एक साथी बेंगरी निवासी जीवनलाल गोड़ के खाते में ट्रांसफर कराया है। इसी प्रकार बेलगांव के मनहरण मेराची से 1 लाख 40 हजार, खैरा नवापारा के तिमल मेरावी से 4 लाख, दरबानटोला की लगनीबाई का फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाकर 2 लाख 80 हजार, लमरा के देवराम और देवकी निर्मलकर से फिक्स डिपाजिट कराने नगद रकम 5 लाख 20 हजार, लमरा के ही तोरन कंवर से 5 लाख मानपुर के जेठू यादव से 4 लाख, पैलीमेटा की शांतिबाई से 1 लाख 70 हजार, दरबानटोला के आजूराम से 4 लाख डुमरिया के बिराराम से 2 लाख 50 हजार, भंडारपुर के रोहित से 1 लाख 70 हजार और दर खानटोला के पूनाराम से 1 लाख 80 हजार रुपए का एसबी आई गंडई से केसीसी लोन फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर निकालकर तीनों आरोपियों ने धोखाधड़ी की। वहीं लमरा के लतार निर्मलकर के नाम पर आरोपियों ने एसबीआईके अलावा पीएनबी शाखा से 4 लाख का केसीसी लोन निकालकर धोखाधड़ी किया है। मामले में पुलिस ने 13 शिकायत आवेदनों पर कार्रवाई करते अलग-अलग धाराओं में चार प्रकरण बनाया है।
किसानों के थाना पहुंचते ही राजधानी में रहने लगा सरगना
दरबानटोला को महिला लगनीबाई की जमीन का काजात हासिल कर आरोपियों ने उसकी जगह किसी अन्य महिला को बैंक में फर्जीवोटर आईडी कार्ड बनाकर खड़ा किया और चार लाख रुपए आपस में बांट लिए। इसके अलावा कई मामलो में तो आरोपियों ने भू-स्वामी की जगह अन्य व्यक्ति को बैंक में खड़ाकर लोन स्वीकृत कराया और पैसे निकाले।
KCC Loan fraud : मामले की जानकारी किसानों को उस समय हुई जब बैंक से उनके पास केसीसी लोन पटाने नोटिस पहुंचा। प्रकरण का मुख्य सरगना ललित शमां किसानों के थाना पहुंचने की जानकारी के बाद से ही पैलीमेटा का घर छोड़कर राजधानी के कबीर नगर में ही रहने लगा था। जबकि एक अन्य आरोपी निखिल श्रीवास्तव की कोरोनाकाल के दौरान मौत हो गई है।
https://youtube.com/shorts/Xt7OHqE6uT8?si=eiA6IeWlNe14sYWN