Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

मोहला ग्राम पंचायत के 20 पंचों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

मोहला ग्राम पंचायत के 20 पंचों ने दी सामूहिक रिहाई20 Panchas of Mohla Gram Panchayat gave mass release
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 मोहला मानपुर// मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के ग्राम पंचायत मोहला के उपसरपंच अब्दुल खालिक (जानू) के द्वारा मंडई मेले में अवैध वसूली तथा ग्राम पंचायत के सरपंच का हस्ताक्षर एवं मुंहर का दुरुपयोग करने का मामला गरमाया हुआ है।

जिसके कारण ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों ने 25 फरवरी को उपसरपंच अब्दुल खालिक (जानू) को 26 फरवरी शाम 5 बजे तक इस्तीफा देने का समय दिया था। और कहा था की अगर उपसरपंच इस्तीफा नही देता है तो हम सभी वार्ड पंच 27 फरवरी को सामूहिक इस्तीफा दे देंगे उपसरपंच द्वारा इस्तीफा नही दिए जाने के बाद आज 27 फरवरी को ग्राम पंचायत मोहला के चुने हुए 20 वार्ड पंचों द्वारा सामूहिक इस्तीफा दिया गया।मोहला ग्राम पंचायत के 20 पंचों ने दी सामूहिक रिहाई20 Panchas of Mohla Gram Panchayat gave mass release

विज्ञापन..

जिसके कारण ग्राम पंचायत मोहला में राजनैतिक उथल-पुथल तेज हो गयी है। ग्राम पंचायत मोहला के वार्ड पंचों द्वारा ग्राम पंचायत के उपसरपंच अब्दुल खालिक (जानू) द्वारा अवैध वसूली व ग्राम पंचायत का लेटर पेड का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए सभी वार्ड पंच सामूहिक रूप से अपना इस्तीफ़ा कलेक्टर मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी को सौंप दिए है इस पर कलेक्टर ने जिला पंचायत को अग्रेषित कर जांच के बाद इस्तीफा स्वीकार करने की बाद कही है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस्तीफा देने वाले ग्राम पंचायत मोहला के वार्ड पंचों ने आरोप लगाया हैं कि ग्राम पंचायत मोहला के उप सरपंच अब्दुल खालिक (जानू) ने अपने पद का दुरूपयोग कर मंडई मेला व व्यापारियों से अवैध वसूली इसके अलावा सरपंच का मुहर एवं हस्ताक्षर का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया गया है।

सभी 20 ग्राम पंचायत मोहला के वार्ड पंचों द्वारा इस्तीफा दे दिए जाने से गांव का राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। अब नागरिकों की नजर इस पर है की प्रशासन द्वारा उपसरपंच पर किसी प्रकार की कार्रवाई होती है या नहीं फिलहाल कलेक्टर ने उपसरपंच अब्दुल खालिद पर लगाए गए आरोपों की जांच के आदेश दे दिए हैं।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स