छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // डोंगरगांव ब्लाक के ग्राम बांकल (स्टेशन) में पिछले दिनों विद्युत पोल से टूटकर गिरे तार की चपेट में आकर मासूम की मौत मामले में वितरण कंपनी के दो कर्मचारियों पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में लाइनमैन की गलती का खुलासा होने के बाद एफआईआर दर्ज किया गया है।
शिकायत के बाद भी सुधार करने में किया देरी
बता दें कि ग्राम बांकल में 15-16 की दरमियानी रात को आई आंधी तूफान में विद्युत तार टूटकर गिर गया था, जिसकी शिकायत किसान द्वारा की गई थी, लेकिन कंपनी द्वारा इसमें सुधार में देरी की गई। सुधार के लिए पहुुंच लाइनमेन लाइन चार्ज कर लौट गए और दूसरे दिन 20 जून को 5 साल के मासूम दामेश्वर साहू खेलते हुए तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो थी। इस मामले में परिजनों ने थाने में भी शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें लाइनमैन रामो राम और निर्मल कुमार के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

