Breaking
Mon. Apr 7th, 2025

एबीस के गोदाम में लगी आग, करोड़ों का माल खाक..देर रात तक चली मशक्कत

एबीस के गोदाम में लगी आग, करोड़ों का माल खाक..देर रात तक चली मशक्कत
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // इंदामरा स्थित एबीस ग्रुप के माल गोदाम में शनिवार दोपहर आग लग गई। करीबन तीन बजे इस आग की खबर सामने आते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। तत्काल कंपनी की फायर ब्रिगेड वाहनों को मौके पर बुलाकर आग बुझाने की कोशिश की गई।

हालांकि आग अधिक होने के चलते काबू पाने के लिए पड़ोसी शहरों से भी फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी। देर रात तक आग बुझाने के लिए मशक्कत चलती रही। करोड़ों रुपए का माल खाक होने की सूचना सामने आई है। हालांकि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जानहानि नहीं हुई है। इधर मामले में आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है।

study point kgh

एबीस के गोदाम में लगी आग, करोड़ों का माल खाक..देर रात तक चली मशक्कत

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

तेल पैकिंग का होता या काम

मिली जानकारी के अनुसार जिस स्थान में आग लगी, वहां पर तेल पैकेट की पैकिंग का काम किया जाता था। इसके अलावा बड़ी मात्रा में टीन भी गोदाम में पड़ा हुआ था। बताया गया कि करीबन एक महीने के पैकिंग का सामान वहां था। यही वजह रही कि आग लगने के बाद उसे भीषण होने में ज्यादा समय नहीं लगा। हालांकि आग लगते ही सभी कर्मी सुरक्षित बाहर निकल आए थे। जिसके चलते किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।एबीस के गोदाम में लगी आग, करोड़ों का माल खाक..देर रात तक चली मशक्कत




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?