छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बीजापुर // नक्सलियों द्वारा लगाए IED को जवानों से ढूढ़ निकाला और एक बड़ी दुर्घटना को होने से पहले नाकाम कर दिया है।
मिली खबर के मुताबिक थाना नैमेड क्षेत्र के अंतर्गत गदामली-कडेर के मध्य निर्माणाधीन सकड़ मार्ग पर सुरक्षा डयूटी हेतु सीआरपीएफ (CRPF) कैम्प जैवारम एवं थाना जांगला, नैमेड का बल सर्चिंग नि कला था। इस दौरान बीडीएस बीजापुर एवं बीडीएस सीआरपीएफ (CRPF) की टीम द्वारा डी-माईनिंग के दौरान 03 IED बरामद किया है।
बताया गया की माओवादियों के द्वारा स्ट्रीट सोलर पैनल के पोल को काटकर डायरेक्शनल पाईप बम तैयार किया गया था। गदामली और कडेर के बीच रोड किनारे और रोड के बीच मे 02 पाईप बम एवं 01 कुकर बम प्लांट किया गया था।
30-30 किलो का है पाइप बम और 10 KG का है कुकर IED
जवानो द्वारा बरामद पाईप बम लगभग 30-30 किग्रा के एवं कुकर बम 10 किग्रा के लगाये गये थे। कमांड स्वीच सिस्टम से सभी IED को 2-2 मीटर की दूरी पर सीरीज में लगाया गया था।
बीडीएस (BDS) बीजापुर जिला बल एंव बीडीएस सीआरपीएफ की टीम द्वारा डी-माईनिंग के दौरान मौके पर ही निष्क्रिय किया गया।