छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // इंदामरा स्थित एबीस ग्रुप के माल गोदाम में शनिवार दोपहर आग लग गई। करीबन तीन बजे इस आग की खबर सामने आते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। तत्काल कंपनी की फायर ब्रिगेड वाहनों को मौके पर बुलाकर आग बुझाने की कोशिश की गई।
हालांकि आग अधिक होने के चलते काबू पाने के लिए पड़ोसी शहरों से भी फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी। देर रात तक आग बुझाने के लिए मशक्कत चलती रही। करोड़ों रुपए का माल खाक होने की सूचना सामने आई है। हालांकि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जानहानि नहीं हुई है। इधर मामले में आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है।
तेल पैकिंग का होता या काम
मिली जानकारी के अनुसार जिस स्थान में आग लगी, वहां पर तेल पैकेट की पैकिंग का काम किया जाता था। इसके अलावा बड़ी मात्रा में टीन भी गोदाम में पड़ा हुआ था। बताया गया कि करीबन एक महीने के पैकिंग का सामान वहां था। यही वजह रही कि आग लगने के बाद उसे भीषण होने में ज्यादा समय नहीं लगा। हालांकि आग लगते ही सभी कर्मी सुरक्षित बाहर निकल आए थे। जिसके चलते किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।