Breaking
Fri. Sep 12th, 2025

गढ़चिरौली में 10 नक्सल समर्थकों के कब्जे से बंदूक और कारतूस बरामद

गढ़चिरौली में 10 नक्सल समर्थकों के कब्जे से बंदूक और कारतूस बरामद
खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // जिले की सीमा से सटे Maharashtraके गढ़चिरौली जिले की पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बंदूक व कारतूस के साथ 10 नक्सल समर्थकों को गिरफ्तार किया है। 2 से 8 दिसम्बर तक पीएलजीए सप्ताह मनाया जाता है। इसके मद्दे नजर पुलिस अलर्ट होकर अभियान तेज कर सर्चिग कर रही है।

पीएलजीए सप्ताह के दौरान नक्सलियों द्वारा उपद्रव मचाया जाता है। नक्सली इस दौरान वसूली, नक्सल स्मारक को बांधने, रहदारी बंद करने, निर्माण कार्यों पर रोक लहाने, वाहनों में आगजनी सहित अन्य घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैलाने की कोशिश करते है।.गढ़चिरौली में 10 नक्सल समर्थकों के कब्जे से बंदूक और कारतूस बरामद

इसी कड़ी में पुलिस ने 10 नक्सल समर्थकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने नक्सल समर्थक चैनू कोम्पा निवासी ग्राम आलदंड़ी, दानू जोगाशामराव लखवा, संजय शंकर, किशोर लाल तीनों निवासी ग्राम चंद्रा बाजू केये मनीराम बंडू, जोगा कोरके, लालसुजोगी तलांडे, एलमनार और बजरंग बंडू को गिरफ्तार किया है।.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इन सहयोगियों के पास से एसएलआर की मैकजिन, , एसएलआर 7.62 एमएम के 19 नग जीवंत कारतूस, दो भरमार बंदूक सहित अन्य सामान बरामद की है।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!