Breaking
Sun. Oct 13th, 2024

VIDEO: अष्टमी पर मंदिरों में हुआ हवन-पूजन,शोभायात्रा के साथ जोत जवांरा का विसर्जन

VIDEO: अष्टमी पर मंदिरों में हुआ हवन-पूजन,शोभायात्रा के साथ जोत जवांरा का विसर्जन
VIDEO: अष्टमी पर मंदिरों में हुआ हवन-पूजन,शोभायात्रा के साथ जोत जवांरा का विसर्जन
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़//  चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर सुबह से देवी मंदिरों श्रद्धांलुओं का ताँता लगा रहा और पूजा अर्चना के साथ ही हवन-पूजन शामिल हुए । नगर की मां शीतला मंदिर, माँ दंतेश्वरी मंदिर सहित अंचल के चेंद्री मंदिर मुतेड़ा, माँ हिंगलाज माता जालबांधा, भवानी मंदिर करेला सहित समस्त मंदिरों में हवन-पूजन सम्पन्न कर सुख-समृद्धि की कामना की गई। यहां माँ शीतला मंदिर मे दोपहर 12.30 बजे पंडित ज़ी द्वारा ने विधिवत हवन शुरू किया जो कि शाम 3.30 बजे तक संपन्न कराया। इसमें नगर से बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए और भक्तों ने सुख-समृद्धि की कामना

विज्ञापन..

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

खैरागढ़ में विराजे जोत जवारा का विसर्जन बडी धूमधाम के साथ किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता की विर्सजन शोभायात्रा में सम्मिलित हुए । चैत्र नवरात्रि के अवसर पर देवी मंदिर सहित कई घरों मे भी ज्योत जवारा का विसर्जन नवमी पर धूमधाम से जस गाते किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु माताएं व बहनें ज्योति कलश व जंवारा सिर पर लेकर पंक्ति बद्ध होकर विसर्जन के लिए चल रहीं थी। और लोग जस- भजन गाते हुए शोभायात्रा में साथ चल रहे थे।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

भक्तिमय वातावरण में ज्योति कलशों का विसर्जन हुआ। बता दे कि चैत्र नवरात्रि मे देवी मंदिरो सहित कई घरो मे भी ज्योति कलशों की स्थापना की गई थी, जिनकी पूजा बड़े ही धूम धाम के साथ नौ दिनों तक की गई, प्रत्येक दिनों संध्या समय जश गीत के माध्यम से माता को प्रसन्न किया जाता है। वही अष्टमी को विधि विधान के साथ हवन पूजन किया गया। Havan-worship took place in the temples on Ashtami..Jot Javra’s immersion .

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!