छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ / छुईखदान ब्लाक के झूरानदी मार्ग पर जाँच दल ने कार्यवाई करते हुए धान का अवैध परिवहन करते 150 कट्टा धान के साथ वाहन पकड़ाया है।
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में धान के अवैध परिवहन और भंडारण पर प्रशासनिक टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को झुरानदी मार्ग पर संयुक्त दल जिनमें राजस्व, खाद्य, मंडी द्वारा निरीक्षण के दौरान अवैध परिवहन करते हुए वाहन पकड़ाया है। प्रशासनिक जांच दल ने वाहन क्रमांक सीजी 08 एल 0784 से 150 कट्टा धान की जप्ती बनाई है। जिसकी अनुमानित वजन 60 क्विंटल है।
चालक नहीं दे पाया कोई कागजात
जांच के दौरान वाहन चालक ने परिवहन कर रहे धान के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। इसके बाद जांच दल ने मंडी अधिनियम के तहत जप्ती की कार्रवाई कर थाना छुईखदान के सुपुर्द कर दिया है। कार्रवाई के दौरान छुईखदान एसडीएम रेणुका रात्रे, तहसीलदार अमरदीप अंचल एवं खाद्य निरीक्षक़ गरिमा सोरी उपस्थित थे।
Illegal transportation of paddy..150 vehicles loaded with paddy seized