साल के पहले दिन IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, यहां के SP भी बदले.. देखें लिस्ट
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // छत्तीसगढ़ में साल के पहले दिन आईपीएस अफसरों के भी ट्रांसफर की सूची जारी की गई है. बुधवार की देर शाम को जारी हुई सूची में 11 अफसरों के नाम हैं. इसमें चर्चित आईपीएस अफसर अभिषेक पल्लव सहित अन्य अफसर हैं. ये सभी अब नए साल में नई जिम्मेदारी संभालेंगे. साल के आखिरी हफ्ते भी बड़ी संख्या में पुलिस अफसरों के तबादले हुए थे.
इन IPS अफसरों का भी हुआ ट्रांसफर
पुलिस मुख्यालय ने साल की पहली तारीख को 11 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर की सूची जारी की गई है. चर्चित आईपीएस अफसर अभिषेक पल्लव को राज्य पुलिस अकैडमी, चंदखुरी का एसपी बनाया गया है.
इसी प्रकार गिरजा शंकर जायसवाल को नवा रायपुर तकनीकी सेवा में उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया. सुजीत कुमार को उप पुलिस महानिरीक्षक ट्रेनिंग PHQ, अभिषेक मीना को दूरसंचार PHQ का उप पुलिस महानिरीक्षक, संतोष सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक CCTNS/SCRB बनाया गया है.
रेल SP का भी तबादला
जबकि राजेश अग्रवाल को माना में सेनानी VIP सुरक्षा वाहिनी, लक्ष्य शर्मा को सेनानी 5वी वाहिनी छसबल जगदलपुर भेजा गया है. इसी तरह झाडूराम ठाकुर को रेल पुलिस अधीक्षक के पद से हटाते हुए को सेनानी 22वीं वाहिनी, छसबल कांकेर और उमेश चौधरी को सेनानी 15वीं वाहिनी छसबल बीजापुर भेजा गया है.माना जा रहा है कि ये सभी अफसर जल्द ही पदभार भी ले लेंगे.
IPS officers were transferred on the first day of the year, SPs here were also changed, see the list