Breaking
Sun. Oct 13th, 2024

राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक.. नहीं निर्मित हो कोई भी अप्रिय घटना की स्थिति

राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक.. नहीं निर्मित हो कोई भी अप्रिय घटना की स्थिति
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा और पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक ले कर कानून व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर वर्मा ने कहा कि जिले में कहीं भी अप्रिय घटना की स्थिति निर्मित नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सूचना तंत्र को मजबूत कर कार्य करें। किसी तरह की अप्रिय घटना होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें। ताकि समय पर कार्यवाही की जा सकें।

विज्ञापन..

उन्होंने कई जगहों की घटनाओं का जिक्र करते कहा की सभी राजस्व एवं पुलिस अधिकारी सचेत रहे। कहीं भी किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना की आशंका होने पर तत्काल सूचना दें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रत्येक समाज के धार्मिक स्थलों को चिन्हित कर, समाज प्रमुखों से सतत सम्पर्क करते हुए समाज प्रमुखों की बैठक ले।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

उन्होंने कहा की जिले में धार्मिक महत्त्व के स्थलों को चिन्हांकित करे ताकि सीसीटीवी कैमरा लगा के निगरानी की जा सके, धार्मिक स्थलों पर छेड़छड करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करे ।राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक.. नहीं निर्मित हो कोई भी अप्रिय घटना की स्थिति

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी पर रखें नजर.. 

उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी प्रसारित करने वालों पर निगरानी रखने को कहा। इसी प्रकार उन्होंने राजस्व एवम पुलिस अधिकारीओ को आपसी सामंजस्य स्थापित कर टीम वर्क के साथ काम करने कहा। इसके साथ ही समय समय पर थाना एवम अनुविभागीय स्तर पर संयुक्त बैठक आयोजित भी करें। कलेक्टर वर्मा ने राजस्व एवम पुलिस अधिकारियों को शांति समिति की बैठक भी आयोजित करने के भी निर्देश दिए जिससे की स्थानीय स्तर की समस्याओ को जाना जा सके। इसी प्रकार कलेक्टर श्री वर्मा ने हिंसा एवं प्रदर्शन के संभावित कारणों एवं उसके रोकथाम संबंधित उपायों पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

पुलिस अधिक्षक त्रिलोक बंसल ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन हो, शांति व्यवस्था बना के रखे, राजस्व एवम पुलिस अधिकारी आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि किसी भी छोटी सी छोटी घटनाओं को उच्च अधिकारियों को सूचित करे। ताकि कोई बड़ी घटना का रूप न ले। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए पूरी निष्ट के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पांडे, संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, एसडीएम छुईखदान-गंडई सुश्री रेणुका रात्रे, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू सहित राजस्व व पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।



pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!