छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// जिले के छुईखदान थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल क्षेत्र के पहाड़ी मे युवक का सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी अनुसार जमशेदपुर टाटा निवासी विकास वर्मा पिता शत्रुहन वर्मा 20 वर्ष अपने मामा के गांव वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने छुईखदान के पास माहराटोला आया हुआ था और यहीं से वह विवाह में शामिल होने अपने नाना के गांव कोहलाटोला पहुंचा था बताया जा रहा है कि बीते शाम से युवक घर नहीं पहुंचा और उसकी खोजबीन शुरू की गई बुधवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने ग्राम कोहलाटोला से आगे कानिमेरा गांव के सुनसान जंगल में स्थित पहाड़ी जिसे घटीया डोंगरी के नाम से जाना जाता है के पास गाय धरसा रोड में युवक का शव क्षतविक्षप्त अवस्था में देखा और मामले की सूचना छुईखदान पुलिस को दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में चौकन्नी हुई और एएसपी नेहा पांडेय, एसडीओपी लालचंद मोहले, एसआई श्री बघेल व एएसआई श्री बघेल सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
जमशेदपुर टाटा से अपने ननिहाल आया था मृत युवक
अधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने डॉग स्क्वॉड (खोजी कुत्ता दल) और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) दुर्ग की टीम को भी वारदात स्थल पर बुलाया गया. आज दिनभर पुलिस की टीम हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी रही लेकिन हत्यारा अब तक पुलिस पहुंच से बाहर है. बहरहाल पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम तक युवक को ग्राम कोहलाटोला में देखा गया था लेकिन उसके बाद वह कुछ लोगों के साथ नाचा देखने के बाद निकल गया था. पुलिस हत्यारे तक पहुंचने अलग-अलग एंगल से जांच में जुटी हुई है और उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द ही इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया जायेगा.
जमशेदपुर टाटा से अपने ननिहाल आये युवक विकास वर्मा की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई है. पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है, शीघ्र ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा.
लालचंद मोहले, एसडीओपी खैरागढ़
तं