Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

खस्ताहाल रोड की हालात देखने पहुंची मंडी अध्यक्ष दशमत..ग्रामीणों ने कहा सड़क की स्थिति देख गर्भवती को भेज दिया जाता है मायका

खस्ताहाल रोड की हालात देखने पहुंची मंडी अध्यक्ष दशमत..त्वरित अस्थाई रूप से मुरूम डालने के दिए निर्देश
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// ग्राम पंचायत भुरभुसी के आश्रित ग्राम बेंद्री के ग्रामीणों को बरसात के दिनों में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है बुधवार 2 अगस्त को खैरागढ़ कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष दशमत जंघेल इस रोड का हालात देखने के लिए गांव पहुंची, उन्होंने गांव के ग्रामीणों से रूबरू होते हुए बताया कि उच्च स्तरीय जनप्रतिनिधियों का निर्देश प्राप्त हुआ था। उसी के अनुसार आज निरीक्षण करने के लिए गांव पहुंची हूं। इस रोड की वर्तमान हालात को देखते हुए जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा से इस समस्या को दूरभाष के माध्यम से रखा और बताया कि उनकी स्वीकृति हो चुकी है।  बरसात की वजह से टेंडर प्रक्रिया बाकी है। फिर हाल देवपुरा से बेंद्री गांव पहुंच मार्ग जो है वह लगभग 3 किलोमीटर है बच्चों महिलाओं और ग्रामीणों को कुछ हद तक राहत मिले इसके लिए बड़े बड़े गड्डे में मुरूम डालकर वर्तमान में अस्थाई व्यवस्था बनाने की बात कही है।

खस्ताहाल रोड की हालात देखने पहुंची मंडी अध्यक्ष दशमत..त्वरित अस्थाई रूप से मुरूम डालने के दिए निर्देश

बेंद्री के ग्रामीणों ने किया था मतदान का बहिष्कार

ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत भुरभूसी के आश्रित ग्राम बेंद्री के ग्रामीणों ने विगत दिन इस रोड सहित अन्य मांगों को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की बात की थी।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

ज्ञात हो की ग्राम पंचायत बेंद्री के ग्रामीणों और किसानों सहित महिलाओं ने 8 मई 2023 को गंडई एसडीएम कार्यालय पहुंचकर रेणुका रात्रे को पक्की रोड निर्माण की मांग की थी। ग्रामीणों ने बताया था कि कवर्धा रोड स्थित देवपुरा के श्मशान घाट से लगी हुई बेंद्री जाने के वर्तमान रोड बहुत ही कच्चीयुक्त है जो कई वर्षों से बिगड़ती हालत में है।


यह भी पढ़ें शिवशंकर गेंदले ने लिया गंडई थाने का चार्ज, अनिल शर्मा को गातापार की जिम्मेदारी


ग्रामीणों ने बताया था कि आने-जाने के उक्त मार्ग में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वर्तमान में गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के समय उक्त सड़क को देखकर उसके परिजनों द्वारा माह भर पूर्व ही उन्हें उसके मायके भेज दिया जाता है। शादी विवाह एवं अन्य सामाजिक तथा गांव वालों द्वारा आगे दिनचर्या के कार्यों में सड़क जर्जर होने के कारण गांव वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और भूरभुसी और आश्रित बेंद्री दोनो को जोड़ने वाली नदी के बीच में नाला पर पुलिया नहीं होने के चलते बरसात के दिनों में पानी अधिक होने के कारण बच्चे उच्च शिक्षा के लिए स्कूल तक नहीं पहुंच पाते। दूसरे तरफ रोड की हालात बद से बद्तर स्थिति में है।

आश्रित ग्राम बेंद्री में लगभग 400 की जनसंख्या है, वही एक किलोमीटर की दूरी पर मजराटोला भी है जहा 150 के आसपास की जनसंख्या है। जिनको बरसात के दिनों में मुख्य मार्ग होने की वजह से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। निरीक्षण के दौरान खैरागढ़ कृषि उपज मंडी अध्यक्ष दशमत जंघेल प्रदेश किसान कांग्रेस महामंत्री उत्तम जंघेल किसान कांग्रेस खैरागढ़ से ब्लॉक अध्यक्ष मोहन वर्मा सरपंच संघ के अध्यक्ष टीकम साहू, सरपंच लश्मी हुलेश साहू, प्रकाश साहू, मिथलेश साहू ग्रामीणों में द्वारिका प्रसाद क्षत्रिय, रमेश तिवारी मोहन दुबे गणेश निषाद उमाशंकर कश्यप सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।


रोड की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी विभाग के माध्यम से शासन को भेजा जा चुका है, स्वीकृति होने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।

रेणुका रात्रे एसडीएम गंडई


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197


लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े.. आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad