Breaking
Fri. Oct 4th, 2024

14 फरवरी को मातृ -पितृ पूजन दिवस का किया गया आयोजन

Mother-Father Worship Day was organized on February 14
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया//  सरस्वती शिशु मंदिर गंडई में 14 फरवरी को मातृ – पितृ पूजन दिवस के रूप मे मनाया गया। सर्वप्रथम अतिथि स्वरूप पधारे अभिभावकों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात भैया बहनों के द्वारा अपने अपने माता- पिता का पूजन कर आशीर्वाद लिया गया। इस मौके पर अभिभावकों के द्वारा आशीर्वचन के रूप मे उद्बोधन दिया गया।Mother-Father Worship Day was organized on February 14     यह भी पढ़ें: थाना प्रभारी देवदास का विदाई एवं नए प्रभारी शर्मा का जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत

विज्ञापन..

             इसी कड़ी मे विद्यालय के प्राचार्य बलराम सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रत्येक दिन भैया बहनों को माता पिता का प्रणाम करके विद्यालय आने के लिए प्रेरित करना, ये हमारे विद्यालय की संस्कृति रही है । हमारे जीवन मे माता पिता सर्वोपरि है । हम सभी को माता पिता का सम्मान हमेशा करना चाहिए ।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 इस अवसर पर विद्यालय में लगभग 200 की संख्या मे अभिभावक गण एवं आचार्य दिदियाँ उपस्थित रहे । अन्त मे विद्यालय के प्राचार्य बलराम सिंह ठाकुर ने आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!