Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

तीन जिलों में सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबल से नक्सली मुठभेड 3 नक्सली ढेर

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 जगदलपुर। सुरक्षा बल के दस्ते तीन जिलों बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर में नियमित सर्चिंग अभियान पर निकली थे इसी दरम्यान नारायणपुर में सुरक्षाबल के साथ उनकी मुठभेड हुई जिसमें तीन नक्सली मारे गये। तीनों जिलों से 1 हजार से ज्यादा जवान सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले हैं। सुबह से ही रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। वहीं कुछ नक्सलियों को गोली लगी है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी अबूझमाड़ के रेकावाया इलाके में बड़े कैडर के नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस फोर्स ने संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया है। जिसमें दंतेवाड़ा, बस्तर और नारायणपुर जिले से डीआरजी और एसटीएफ के लगभग 1 हजार से ज्यादा जवान ऑपरेशन पर निकले थे। इसी दौरान सुबह नारायणपुर में फोर्स के साथ मुठभेड़ हो गई।

नक्सली को भी गोली लगने की है खबर..

हालांकि, कुछ नक्सलियों को गोली लगने की खबर भी निकलकर सामने आई है। आधिकारिक तौर पर नक्सलियों की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। इस पूरे मामले को लेकर दंतेवाड़ा एएसपी गौरव राय ने मिडिया में बताया कि, नारायणपुर पुलिस की टीम के साथ गोलीबारी हुई है। साभार .

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!