Breaking
Fri. Sep 12th, 2025

रेलवे ट्रैक दोहरीकरण में लगे वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 जगदलपुर/ दंतेवाड़ा// नक्सली अपने नापाक इरादों को अंजाम देने और इलाके में अपनी दहशत फैलाने के इरादों से किसी न किसी घटना को अंजाम देने में लगे हुए हैं. अब नक्सलियों ने 22-23 मार्च की दरम्यानी रात लगभग 01 बजे सीपीआई माओवादी संगठन के कुछ अज्ञात माओवादी कैडर द्वारा जिला दन्तेवाड़ा के थाना बचेली के समीप पढ़ापुर के पास रेलवे ट्रेक दोहरीकरण कार्य में उपयोग किये जा रहे 01 जेसीबी मशीन तथा लौह अयस्क परिवहन में उपयोग किये जा रहे 01 ट्रक में आगजनी करने की कोशिश की जहा रही थी..

 

इस दौरान थाना बचेली के सुरक्षा बल जो आसपास जंगलों में एरिया डॉमीनेशन की कार्यवाही कर रहे थे उन्हें आते देख आगजनी घटना कर रहे माओवादी उन पर फायरिंग करते हुये जंगल की आड़ लेकर भाग गये. माओवादियों की फायरिंग की जवाबी कार्यवाही में पुलिस पार्टी ने भी जवाबी फायरिंग की. इसके बाद माओवादी जंगल का आड़ लेकर भाग गये. आसपास के ईलाका में सर्चिंग जारी है.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

नक्सलियों के इस आगजनी की घटना में रेलवे ट्रेक दोहरीकरण कार्य में उपयोग किये जा रहे 01 जेसीबी मशीन तथा लौह अयस्क परिवहन में उपयोग किये जा रहे 01 ट्रक में आगजनी करने से आंशिक रूप से क्षति हुई है.


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!