छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 मोहला// थाना क्षेत्र में बड़े भाई और भाभी द्वारा व्यापार के नाम पर अपने छोटे भाई को बैंक से लोन निकलवा कर रकम वापस नहीं कर 5 लाख रुपए धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस भाई और भाभी के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस के अनुसार मोहला निवासी प्रार्थी रोशन वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह शाउमा शाला औंधी में पदस्थ है। उसके भाई नीरज चंद्रवंशी व उसकी पत्नी नारायणी चंद्रवंशी द्वारा उसे भरोसे में लेकर व्यापार करने के नाम पर छग राज्य ग्रामीण बैंक मोहला से 5 लाख रूपय से व्यक्तिगत ऋण के रूप में निकलवा लिया गया।
इस दौरान प्रार्थी ने अपनी भाभी नारायणी चंद्रवंशी के खाता 191018 रूपए एवं नीरज चंद्रवंशी के खाता 100018 रूपए व दिव्या चंद्रवंशी (बेटी) के खाता में 200018 रूपए नीरज व नारायणी चंद्रवंशी के कहने पर कुल रकम 491054 रुपए डाला गया।
भाई व भाभी द्वारा लोन का ब्याज जमा किया जा रहा है और न ही मूलधन। प्रार्थी से उसके बड़े भाई व भाभी ने लोन का किश्त व मूलधन जमा करने के नाम पर धोखाधड़ी की है। पुलिस पति व पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।