Breaking
Wed. Oct 16th, 2024

सूने मकान का ताला तोड़कर सोने का रानी हार और नकदी रकम पार

खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // शहर में चोरी का मामला लगातार बढ़ रहा है। चोरों गिरोह द्वारा सूने घरों को निशाना बनाते हुए घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।

विज्ञापन..

बीती रात को चिखली चौकी क्षेत्र के शिक्षक नगर में सू्ने घर का ताला तोड़ कर आलमारी में रखे एक सोने का रानी हार व नगदी रकम चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी भागीरथी साहू ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह शिक्षक नगर में रहता है। मंगलवार को वह घर में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ सोमनी क्षेत्र के फरहद गांव अपने ससुराल गया था। बुधवार को वापस लौटा तो बाहर के दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ था।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

अज्ञात चोर द्वारा आलमारी में रखे सोने का 1 नग रानी हार कीमत 136626 रूपए और नगदी रकम 5000 रूपए कुल कीमती 141626 रुपए चोरी कर फरार हो गए हैं। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!