छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के द्वारा कर्मचारियों के मांगों के संबंध में आज 3 मार्च 2023 तक विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा है।
उल्लेखनीय है कि फेडरेशन 14 सूत्रीय मांगों को लेकर विगत 3 सितंबर 2021 को प्रदेश बंद कराया था उक्त आंदोलन को संज्ञान में लेते हुए शासन द्वारा समय सीमा तय करते हुए पिंगुआ कमेटी गठित की गई है लेकिन उक्त कमेटी द्वारा आज तक सरकार को रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है जिसके कारण अधिकारी कर्मचारी जगत व्यधीत है।
26 फरवरी 2023 को छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आयोजित हुए बैठक में शासन के उपेक्षा पूर्ण रवैया के लोकतांत्रिक विरोध एवं मांगों के निराकरण हेतु शासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए चरणबद्ध आश्वासन नहीं समाधान आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।
फेडरेशन के अधिकारी कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपकर आगामी रणनीति पर विचार किया गया जिसमें प्रमुख रुप से आर के डडसेना बी ई ओ जी सुधाकर ए बी ई ओ सतीश श्रीवास्तव बीआरसी शिवेंद्र त्रिपाठी एबीईओ पन्नालाल जंघेल संतोष नेताम दिग्विजय दास, दीपक तिवारी, जी आर टंडन, दामोदर वर्मा, वीरेंद्र जंघेल शिक्षक नेता संजय सिंह, कौशल श्रीवास्तव, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष रामकुमार तिवारी उपस्थित रहे।