छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // आगामी 7 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान पूरा कराने की तैयारी जिला पुलिस प्रशासन के साथ चौकियो और शहरो पर तैनात पुलिस अधिकारी एवं जवान पूरी तैयारी में जुट गई है।
गंडई पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खांडे ने थाना में पदस्थ पुलिस प्रभारी एवं सरहदी थाना प्रभारीयो के साथ बैठक लेकर एक दूसरे से कोऑर्डिनेशन स्थापित कर उन्हें चुनाव के लिए हमेशा अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है।
चुनाव आयोग एवं जिला प्रशासन के नक्शे कदम पर चलते हुए कानून की अवहेलना करने वालों पर कार्यवाही के लिए निर्देश भी दिया गया है साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट व नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर कार्यवाही के लिए कहा गया है।
चुनाव के दौरान नियमों का पालन करने शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने पुलिस सड़क पर उतरी है वहीं थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले ने बताया की सीमा सुरक्षा बल, पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती नगर में की गई है, सुबह शाम जवान पैदल मार्च कर लगातार नगर में शांति व्यवस्था कायम रखने का प्रयास जारी है, नियम तोड़ने वालो पर पुलिस की पैनी नजर है, इस ओर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है।
बैठक के दौरान एसडीओपी प्रशांत खांडे,थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले, साजा थाना प्रभारी, परपोडी थाना प्रभारी एवं लोहारा थाना प्रभारी बैठक में उपस्थित रहे।