Breaking
Fri. Apr 18th, 2025

राजनांदगाव के हालेकोसा में पं. प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे शिव महापुराण की कथा

जिस दिन तुम समय की कीमत जान लोगे, भगवान शिव तुम्हारा बेड़ा पार लगा देंगे: पंडित प्रदीप मिश्रा Pandit Pradeep Mishra:
File
खबर शेयर करें..

राजनांदगाव के हालेकोसा में पं. प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे शिव महापुराण की कथा

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // छुरिया ब्लॉक के ग्राम हालेकोसा में राष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा का शिवमहापुराण कथा 4 जनवरी से शुरू होगा। सात दिवसीय कथा 10 जनवरी तक निरंतर चलेगी। कथा शुरू होने के एक दिन पहले आज 3 जनवरी को गांव में मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा आयोजन को लेकर गांव सहित आपास के गांवों में भारी उत्साह का माहौल है। बता दें कि हालेकोसा में इससे पहले भी 2021 में प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का आयोजन कराया जा चुका है। जिस दिन तुम समय की कीमत जान लोगे, भगवान शिव तुम्हारा बेड़ा पार लगा देंगे: पंडित प्रदीप मिश्रा Pandit Pradeep Mishra:

study point kgh

सात दिवसीय कथा का आयोजन व्यापारी दिनेश साहू द्वारा कराया जा रहा है। शिवमहापुराण कथा को लेकर यहां व्यापक तैयारी की गई है। यहां छोटे-बड़े छह डोम बनाए जा रहे हैं। एक लाख वर्गफीट में तैयार हो रही बैठक व्यवस्था में तकरीबन 60 से 70 हजार श्रद्धालु बैठकर कथा श्रवण का आनंद लेंगे। आम श्रद्धालुओं के पहुंचने के लिए तीन प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। वहीं एक वीआईपी गेट होगा। कई शिव भक्त और श्रद्धालु ऐसे भी हैं, जो एक दिन पहले ही कथा स्थल पर पहुंच चुके हैं। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन की भी व्यवस्था रहेगी।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

पुलिस बल की तैनाती रहेगी

कथा आयोजन कर्ता, स्थानीय ग्रामीण सहित अन्य दानदाताओं के सहयोग से हालेकोसा में कथा के शुरुआती दिन से लेकर समापन तक रोजाना 50 हजार लोगों के लिए भोजन व्यवस्था रहेगी। भीड़ को देखते हुए व्यवस्था संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की जा रही है। ताकि व्यवस्था बनी रहे।

 

कथा शुरू होने से पहले ही हालेकोसा सहित आसपास के गांवों के कथा श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी है। ऐसे में अनुमान से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए कथा स्थल के आसपास 10 जगहों पर पार्किंग स्थल बनाया गया है, जहां श्रद्धालु अपने वाहनों को पार्किंग कर कथा सुनने पहुंचेंगे। खेतों और खाली जगहों में दो से तीन किमी दूर पार्किंग स्थल का चिन्हांकन किया गया है।

Pt. Pradeep Mishra will narrate the story of Shiv Mahapuran in Halekosa of Rajnandgaon




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?