शिशु मंदिर गंडई ने मनाया सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव, छात्र-छात्राओं ने बटोरी जमकर तालियां
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर गंडई ने 12 जनवरी शुक्रवार को दोपहर लगभग सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती, भारत माता के चित्र पर पूजा अर्चना करते हुए दीप प्रज्ज्वलित के साथ शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्या देवी भट्ट सेवानिवृत्त व्याख्याता शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय गंडई, अध्यक्षता कुमारी मोनिका नेताम पोस्टमास्टर मोहगांव एवं पूर्व छात्रा सरस्वती शिशु मंदिर गंडई की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।
स्वागत गीत,सरस्वती वंदना, सहित अन्य गीतों के साथ हुआ शानदार प्रस्तुति
कार्यक्रम में इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कुल 36 प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिए थे, जिसमें करमा, सुआ, ददरिया, देशभक्ति, छत्तीसगढ़ी, फिल्मी गीत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, वृक्षारोपण, सहित अनेक विधाओं में भाग लेकर अपनी अंदर छिपी कला का प्रदर्शन किया।
इस दौरान छात्र छात्राओं ने उपस्थित श्रोताओं , दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।और जमकर तालियां भी बटोरी, इस मौके पर बच्चों ने लोक संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य के साथ ही ज्ञानपरक नाटकों की शानदार प्रस्तुति भी दी गई ।
वार्षिकोत्सव में बच्चों के अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी की। इस दौरान प्राचार्य बलराम सिंह ठाकुर, ज्ञान चंद जैन, बिसौहा नामदेव, समाज सेवी भागचंद थददानि, प्रथा जायसवाल,अवधेश मिश्रा, संगीत चौबे, सहित मातेश्वरी गंगई शिक्षा समिति के पदाधिकारी,समस्त आचार्य दीदीया, एवं भैया बहन उपस्थित रहे।