छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है। आगामी 22 जनवरी को नवनिर्मित मंदिर में रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है जिसके लिए गत 1 जनवरी से 15 जनवरी तक देश भर में व्यापक जनसंपर्क अभियान निकाला जा रहा है। उसी तर्ज पर पंडरिया स्थित श्री राम मंदिर से अक्षत कलश यात्रा 5 जनवरी शुक्रवार को शोभायात्रा निकाली गई।
400 सौ से अधिक महिलाए सर पर कलश लेकर शोभायात्रा में हुई शामिल
शोभायात्रा के लिए नगर के माताओ सहित आस पास के गावो से महिलाये पीले वस्त्र धारण कर श्री राम मंदिर पंडरिया पहुची । राम लक्ष्मण और सीता की वेशभूषा में शुशोभित बच्चो को रथ पर बैठाया गया और बाजे गाजे के साथ जय जय श्री राम के नारे लगाते रहे, श्रीराम मंदिर पंडरिया से अक्षत कलश यात्रा निकाली गई।पूरा सड़क श्रीराम के भक्तों से भर गया। लंबी शोभायात्रा देखते ही बन रहा था।लगभग 3 बजे शोभायात्रा नगर के मुख्य चौक तिरंगा चौक पहुची और वहां से मा गंगई मंदिर तक शोभायात्रा को ले जाया गया जहां आस पास के गावो से आये हुए श्रीराम के भक्तों को अक्षत कलश दिया गया ।
इस दौरान बताया गया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा किया जाना है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर और श्री राम की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा पूरे देश के लिए एक अलौकिक क्षण होगा इसके लिए देशवासियों को श्रीराम के भक्त घर घर जाकर न्योता दे रहे है ।
शोभायात्रा ये हुए शामिल..
शोभायात्रा के दौरान पूर्व विधायक कोमल जंघेल, खम्हन ताम्रकार, राकेश ताम्रकर, श्यामपाल ताम्रकार, राकेश ठाकुर, टूम्मन साहू, रवि भवनानी, भीखू हिरवानी, संजू अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, भवरलाल बिश्नोई, जित्तू अग्रवाल, दीना जंघेल, केशव साहू, धरमु पटेल, टेकन देवांगन, चेतन देवांगन, सूरज नामदेव, क्रांति ताम्रकार, दिनेश भट्ट, नीरज दुबे, भूपेंद्र पटेल, दूजे वर्मा, अवधेश मिश्रा, मन्नू नेताम,विवेक तिवारी, उत्तम राजपूत, मंगल जैन, प्रभु वर्मा, अंजली देवांगन, उमा चौबे , प्रिया तिवारी, आशा कुर्रे, सोनिया दुबे सहित सैकड़ों की संख्या में अन्य सभी लोग उपस्थित रहे।