छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 कवर्धा। जिले के रेंगाखार थाना इलाके से एक बड़ी ख़बर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक युवक के दहेज़ में आया हुआ होम थिएटर (साउंड सिस्टम) फटने से उसकी मौत हो गई है। जबकि घर के अन्य 7 सदस्य गंभीर बताए जा रहे है। मृतक की दो दिन पहले ही शादी हुई थी।
विज्ञापन..
शादी मे आया था साउंड सिस्टम..
घटना सोमवार सुबह की है। चमारी गांव निवासी हेमेंद्र मेरावी की 1दिन पहले ही शादी हुई थी। आज वह दहेज़ में आये सामानों को घर में जमाने के बाद उसे मिले साउंड सिस्टम को चालू किया तो वह जोरदार धमाके के साथ फट गया।
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
1 की मौत..7 घायल.. जिला हॉस्पिटल मे जारी है घायलों का इलाज
इस घटना में हेमेंद्र की तत्काल घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि घर में मौजूद 7 अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए है। उन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"